विराट-रोहित नहीं, ये भारतीय खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 में बनाएगा सबसे ज्यादा रन, एबी डिविलियर्स ने की भविष्यवाणी

Published - 26 Sep 2023, 06:36 AM

ab de villiers predicts shubman gill as the leading run scorer of the world cup 2023

AB de Villiers: आईसीसी विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक होना है। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा . यह मैच 2019 वर्ल्ड कप फाइनल की याद दिलाएगा. इस बीच, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स (AB de Villiers)ने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज और विकेट लेने वाले गेंदबाज खिलाड़ी की भविष्यवाणी की है.

इस खिलाड़ी को लेकर AB de Villiers ने की भविष्यवाणी

AB de Villiers
AB de Villiers

आपको बता दें कि क्रिकेट के इस महाकुंभ में सबकी नजरें विराट कोहली, रोहित शर्मा, बाबर आजम और डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी. लेकिन एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) का मानना है. आने वाले टूर्नामेंट में इन सबसे से ज्यादा शुभमन गिल के प्रदर्शन पर होगी . दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने विश्वास जताया है कि भारतीय सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल आगामी आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में अग्रणी रन-स्कोरर बनेंगे . डिविलियर्स ने कहा कि गिल को एक सलामी बल्लेबाज के रूप में एक शानदार खिलाड़ी बनाती है.

'गिल को नहीं चुनना बेवकूफी'- डिविलियर्स

Shubman Gill
Shubman Gill

एबी डिविलियर्स (AB de Villiers)ने अपने हालिया यूट्यूब वीडियो में बात करते हुए कहा,

"शुभमन गिल विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी होंगे. वह शानदार फॉर्म में हैं. मैं हमेशा सबसे शानदार ओपनिंग बल्लेबाज है. मुझे लगता है कि गिल ऐसी फॉर्म में हैं, जिसे नजरअंदाज करना मेरे लिए मूर्खतापूर्ण होगा . वह एक महान खिलाड़ी है और उसके पास शानदार तकनीक है. वह भारत में घरेलू मैदान पर खेल रहा है, हां, दबाव होगा लेकिन वह मेरी पसंद है."

कुलदीप यादव को लेकर भी की भविष्यवाणी

इसके अलावा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) के नाम पर भी प्रकाश डाला. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान का मानना है कि कुलदीप यादव आगामी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनेंगे. उन्होंने रवींद्र जड़ेजा और दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी को भी अपनी पसंद बताया.

इन दो खिलाड़ियों से होगी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद

आपको बता दें कि शुभमन गिल और कुलदीप यादव दोनों ही पिछले कुछ समय से अच्छी फॉर्म में हैं, जहां शुभमन बल्ले से खूब रन बना रहे हैं, वहीं कुलदीप ने भारतीय टीम में वापसी की और उन्हें प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया। हाल ही में संपन्न एशिया कप 2023 का सिलसिला बना हुआ है. इन दोनों से वर्ल्ड कप में भारत के लिए अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: जिसे ICC ने माना अगला सचिन तेंदुलकर, उसी का करियर बर्बाद करने में BCCI ने नहीं छोड़ी कोई कसर, अकेले जिता सकता है वर्ल्ड कप

Tagged:

shubman gill AB de Villiers kuldeep yadav World Cup 2023 team india
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.