चिन्नास्वामी में मिले सम्मान के बाद भावुक हुए AB de Villiers, बेंगलोर के फेंस के लिए लिखा भावुक पोस्ट

author-image
Lokesh Sharma
New Update
ab de villiers

एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) अपने समय के महान क्रिकेटरों में से एक है। उन्होंने अपना ज्यादातर आईपीएल करियर आरसीबी में साथी हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए क्रिस गेल और पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ बिताया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स ने रविवार को आरसीबी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने के बाद मंगलवार यानी 28 मार्च को एक इमोशनल नोट लिखा। जिसमें उन्होंने बेंगलूरू फैंस को दिल छू लेने वाली भावुक बाते लिखी है। आईए जानते है क्या कुछ लिखा उन्होंने इस लेख के जरिए।

AB de Villiers ने लिखा भावुक पोस्ट

publive-image

RCB ने बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक मेगा इवेंट का आयोजन किया था। जहां प्रशंसकों ने लंबे COVID-19 ब्रेक के बाद अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की झलक देखी। खिलाड़ियों ने भीड़ के साथ बातचीत भी की और ग्राउंड का एक लंबा चक्कर भी मारा। जिसमें पूर्व कप्तान विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल और आरसीबी के वर्तमान कप्तान फाफ डू प्लेसिस भी शामिल रहे। इसी बीच एबी (AB de Villiers) ने अपने इस्टा अकाउंट से एक भावुक कर देना वाला पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि,

"जब मैंने खचाखच भरे स्टेडियम के सामने चिन्नास्वामी में हमारे ड्रेसिंग रूम की बालकनी में कदम रखा तो मेरी आंखों में आंसू आ गए। मैंने कभी नहीं सोचा था कि पहली बार एबीडी के नारे सुनकर हरा सकता हूं, लेकिन इस बार अलग था।  जीतने का रास्ता खोजने के लिए हमारे प्रशंसकों के रोने को खुश करने के लिए यह एक अत्यधिक भूख के साथ संयुक्त एड्रेनालिन हुआ करता था, इस बार यह भावनाओं का एक समुद्र था जिसने मेरे शरीर को भर दिया क्योंकि मैं बस आभारी महसूस कर रहा था कि मेरा समय था अखाड़ा एक गर्वित शहर, एक अद्भुत फ्रेंचाइजी और अविश्वसनीय टीममेट्स का प्रतिनिधित्व करता है।"

AB de Villiers की टीर्शट हुई रिटायर्ड

publive-image

आरीसीबी के स्टार खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने करियर का अधिकांश समय आरसीबी के साथ बिताया है। उन्होंने आरसीबी के लिए 2011 से 2021 तक क्रिकेट खेला है। इस दौरान उन्होंने 156 मुकाबलो में 4491 रन 2 शतक जमाया है। इसी बीच बीते रविवार यानी 26 मार्च को एबी और गेल के नाम की टी शर्ट को सम्मान के तौर रिटायर्ड की जा चुकी है।

Virat Kohli RCB AB de Villiers chris gayle IPL 2023 team india