एबी डिविलियर्स ने 'IPL सफर' को किया याद, RCB के लिए कही दिल छू लेने वाली बात

author-image
Rubin Ahmad
New Update
एबी डिविलियर्स ने 'IPL सफर' को किया याद, RCB के लिए कही दिल छू लेने वाली बात

आरसीबी पॉडकास्ट से बात करते हुए एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने कई बातों का खुलासा किया है. एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में काफी लंबे समय तक अपनी सेवाएं दी हैं. भारत में एबी डिविलियर्स करने के स्टाइल को खूब पसंद किया जाता है. विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने अपनी बल्लेबाजी से करोड़ों लोगों का दिल जीता है. वहीं एबी IPL में बिताए 10-11 सालों के सफर को याद किया है. इस दौरान इन्होंने आईपीएल से जुड़े अनुभवों को अपने फैंस के साथ साझा किया.

AB de Villiers ने आईपीएल में मचाया खूब धमाल

Chris Morris

एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. उन्होंने 184 आईपीएल मैचों में 39.70 की औसत से 5162 रन बनाए हैं. इनमें तीन शतक और 40 अर्धशतक शामिल रहे. उन्होंले लगभग 10-11 साल आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में बिताए अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पर्यायवाची दो नाम हैं, तो वे विराट कोहली और एबी डिविलियर्स हैं.

इन दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल में बल्लेबाजी के मानकों को ऊंचा किया और कई रिकॉर्ड भी तोड़े. पूर्व प्रोटियाज विकेटकीपर-बल्लेबाज एबीडी ने आईपीएल 2021 के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया. उन्होंने फ्रेंचाइजी के साथ अपने गौरवशाली दिनों के बारे में बात की.

RCB मेरे लिए एक परिवार हैं: AB de Villiers

Ab de villiers-ipl

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने हाल ही में आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के साथ अपने प्याप भरे शपर को याद किया और भारत राष्ट्र में मिले प्यार की जमकर प्रशंसा की. डिविलियर्स का मानना है कि आईपीएल के सफर ने उनका जीवन बदल दिया. आरसीबी मेरे लिए परिवार है. मेरा मतलब है कि यह मेरे लिए 10-11 सालों मेरा जीवन बदला है. परिवार की तरह उतार-चढ़ाव होते हैं. सुंदर है, अद्भुत सवारी है, सब कुछ थोड़ा सा है.

“मुझे पिछले 15 वर्षों से आईपीएल क्रिकेट, भारतीय भीड़ और भारतीय काम करने के तरीके का अनुभव करने का सौभाग्य मिला है. जाहिर तौर पर भारत में खेलना बड़ा दिलचस्प रहा. शायद मैं भारत के लिए कभी नहीं खेला होता, कौन जाने इतना प्यार पाता. मुझ इस प्यार ने  विशेष खिलाड़ी बनया'

AB de Villiers RCB Podcast