साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी एक गुत्थी के रूप में बनी हुई है। लगातार खबरें आती रही हैं कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटेंगे, मगर अब तक ऐसा देखने को नहीं मिल सका। मगर अब साउथ अफ्रीका क्रिकेट के डायरेक्टर ग्रीम स्मिथ ने डिविलियर्स की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के संकेत दिए हैं।
AB de Villiers कर सकते हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज AB de Villiers की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के संकेत खुद सीए के डायरेक्टर ग्रीम स्मिथ ने दिए हैं। कैरेबियन क्रिकेट पोडकास्ट ने ग्रीम स्मिथ का बयान ट्वीट किया। ट्वीट के मुताबिक
"क्रिकेट साउथ अफ्रीका के डायरेक्टर ग्रीम स्मिथ ने साउथ अफ्रीका के वेस्टइंडीज दौरे की पुष्टि की है। ग्रीम स्मिथ के मुताबिक साउथ अफ्रीकी टीम जून में दो टेस्ट और पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज आएगी। मैच किस स्टेडियम में खेले जाएंगे इसपर फैसला होना बाकी है। उन्हें एबी डिविलियर्स, इमरान ताहिर और क्रिस मॉरिस की वापसी की उम्मीद है।"
डिविलियर्स ने 2018 में लिया था संन्यास
एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने साल 2018 में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहकर सभी को चौका दिया था, जबकि 2019 में विश्व कप खेला जाना था। डिविलियर्स को इस फैसले के लिए कड़ी निंदा का सामना भी करना पड़ा था।
मगर पिछले साल जब टी20 विश्व कप आयोजित होना था, तो उससे पहले AB de Villiers के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटने की चर्चा जोरों पर थी। मगर टी20 विश्व कप के स्थगित होने के साथ ही दिग्गज खिलाड़ी की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की खबरें भी शांत हो गई थीं।
शानदार फॉर्म में दिखे डिविलियर्स
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की आन-बान-शान एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने आईपीएल 2021 में भी फ्रेंचाइजी के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन किया और अपने खतरनाक अंदाम में ही नजर आए। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद डिविलियर्स विश्व भर की फ्रेंचाइजी लीगों में हिस्सा लेते रहे हैं।
IPL 2021 की बात करें, तो डिविलियर्स ने 7 मैचों में 164.28 की स्ट्राइक रेट व 51.75 के औसत से 207 रन बनाए। पिछले सीजन भी डिविलियर्स लय में थे और उन्होंने 456 रन बनाए थे।