Rahul Dravid: विश्व कप 2023 से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले दो मैच जीतकर भारत ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. इसका तीसरा मैच आज राजकोट में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया के सभी सीनियर खिलाड़ियों की वापसी होने वाली है. मालूम हो कि पहले दो वनडे मैचों के लिए कोच राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और अन्य खिलाड़ियों को आराम दिया था.
जिसे लेकर कई दिग्गजों और फैंस ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी. लेकिन, इसी बीच एक दिग्गज खिलाड़ी ने लगातार भारतीय खिलाड़ियों को मिल रहे राहुल द्रविड़ के फैसले पर अपनी राय दी है. उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है जिससे भारतीय फैंस का खून खौल सकता है.
Rahul Dravid के फैसले पर एबी डिविलियर्स ने दी अपनी राय
अब कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने के फैसले पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने अपनी राय दी है. दिग्गज ने भारतीय कोच के फैसले को सही बताया है. अफ्रीकी टीम के पूर्व सफल क्रिकेटर का मानना है कि ऐसा करने से खिलाड़ी विश्व कप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकेंगे. अच्छा परफॉर्मेंस भी दे पाएंगे. उन्होंने कहा, ''इससे विश्व कप में खिलाड़ी तरोताजा रहेंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकेंगे.''
एबी डिविलियर्स ने द्रविड़ के टीम में अलग-अलग बदलाव पर दिया ऐसा बयान
इसके साथ ही एबी डिविलियर्स ने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)द्वारा टीम इंडिया में किए गए प्रयोग के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि
"ये द्रविड़ की कोशिशों का ही नतीजा है कि टीम इंडिया इस समय तीनों फॉर्मेट में टॉप पर है. एक ही समय में तीन प्रारूपों में नंबर एक स्थान पर रहना एक बड़ा सम्मान है. भारत ने यह मुकाम हासिल कर लिया है. इस तरह तीनों प्रारूपों में शीर्ष पर रहना बहुत दुर्लभ है. ' वर्ल्ड कप से पहले नंबर वन रैंक हासिल करने के बाद भारतीय टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ रहा है."
राहुल द्रविड़ ने अपनी आलोचनाओं पर नहीं दिया ध्यान
गौरतलब है कि टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की लोगों ने जमकर आलोचना की. टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में फिट नहीं होने के कारण उनकी काफी किरकिरी भी। उनके टीम में लगातार कई बदलाव भी असफल साबित हुए. उन पर टीम को बर्बाद करने का आरोप लगा. लेकिन द्रविड़ ने इन बातों को नजरअंदाज किया और सिर्फ अपना काम किया. नतीजा ये हुआ कि भारत वर्ल्ड कप 2023 से पहले नंबर 1 पर पहुंच गया. इसके साथ ही वो तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 रैंक हासिल करने वाली टीम बन गई. इससे निश्चित रूप से मेगा इवेंट में भारत का आत्मविश्वास बढ़ेगा.