IPL 2024 में RCB के शर्मनाक प्रदर्शन पर बौखला गए एबी डिविलियर्स, इस क्रिकेटर के उतरवा दिए कपड़े

author-image
Nishant Kumar
New Update
AB de Villiers, Scott Styris, team India

AB de Villiers: सोमवार को आईपीएल में आरसीबी को एसआरएच के हाथों 25 रन से हार का सामना करना पड़ा. बेंगलुरु टीम की यह लगातार पांचवीं हार थी। साथ ही टूर्नामेंट में 7 मैचों के बाद छठी हार थी . लगातार हार के बाद आरसीसी टीम के फैंस में नाराजगी है. टीम के इस प्रदर्शन को देखकर न सिर्फ फैंस बल्कि टीम के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स भी नाराज हैं. उनकी नाराजगी इस कदर दिखी कि उन्होंने एक क्रिकेटर को इस्तीफा देने तक की सलाह दे डाली. आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी

एबी डिविलियर्स ने कमेंट कर खिलाड़ी से जर्सी उतारने को कहा

  • SRH से मिली हार के बाद दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers)आरसीबी की हार से सदमे में हैं.
  • उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए न्यूजीलैंड और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के पूर्व क्रिकेटर स्कॉट स्टायरिस से आरसीबी को हराने के लिए कहा है

"टी-शर्ट पहनना तुरंत बंद करें" - एबीडी

  • एबीडी (AB de Villiers) ने कमेंट में लिखा, कृपया तुरंत उस शर्ट को सिलना बंद कर दें.
  • इसे लेकर जियो सिनेमा पर एक पोल भी कराया गया, जिसमें 69 फीसदी लोगों की राय थी कि स्टायरिस को आरसीबी की जर्सी पहनना बंद कर देना चाहिए.
  • स्टारिस ने शो में कहा कि मैं आरसीबी फैंस के लिए लकी साबित नहीं हुआ हूं और अगर एबीडी कहेंगे तो मैं ये जर्सी पहनना बंद कर दूंगा.

एबीडी ने लगाई थी शर्त

  • दरअसल, आईपीएल 2024 में आरसीबी ने अपना दूसरा मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला.
  • तब उस दौरान एबी डिविलियर्स(AB de Villiers) ने न्यूजीलैंड और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के पूर्व क्रिकेटर स्कॉट स्टायरिस से शर्त लगाई थी
  • एबीडी ने कहा था कि अगर आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हरा दिया तो उसके बाद से उन्हें हर मैच में आरसीबी की जर्सी पहननी होगी.
  • उस मैच में आरसीबी ने जीत हासिल की थी, जिसकी वजह से स्कॉट स्टायरिस ने बेंगलुरु की जर्सी पहनी हुई थी।
  • लेकिन पंजाब के खिलाफ जीत के बाद आरसीबी को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है.

आईपीएल 2024 में आरसीबी प्वाइंट टेबल में आखिरी स्थान पर

  • आईपीएल 2024 प्वाइंट टेबल के मुताबिक आरसीबी सबसे निचले पायदान पर है.
  • आरसीबी ने सात में से केवल एक मैच जीता है, जबकि छह हारे हैं
  • आरसीबी लगातार पांच मैच हार चुकी है. आरसीबी इकलौती ऐसी टीम है जिसने सिर्फ एक मैच जीता है.
  • एबीडी (AB de Villiers) की बात करें तो वह आरसीबी के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक थे.
  • उन्होंने अपने आईपीएल करियर में आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा मैच भी खेले हैं. ऐसे में टीम की हालत ऐसी होने पर वह काफी दुखी हैं.

ये भी पढ़ें : IPL में तोप, इंटरनेशनल में फ्लॉप, इस खिलाड़ी को किसी कीमत पर नहीं मिलेगी T20 वर्ल्ड कप में जगह, इतिहास है गवाह

team india AB de Villiers Scott Styris