अपने ही देश के खिलाड़ियों को विराट कोहली के हाथों कुटते हुए देखना चाहता है ये दिग्गज, दिया चौंका देने वाला बयान

author-image
Nishant Kumar
New Update
ab de villiers believes that virat kohli will best performance against south africa in test series

Virat Kohli: भारतीय टीम का अगला मिशन साउथ अफ्रीका दौरा है, जहां दोनों टीमों के बीच 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस दौरे पर टीम इंडिया के सीनियर और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली टी20 और वनडे सीरीज में आराम करते नजर आने वाले हैं. लेकिन वह टेस्ट सीरीज से एक्शन में नजर आएंगे. इस श्रृंखला के आगाज से पहले ही दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी ने चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कुछ किंग कोहली को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जो उनके हमवतन खिलाड़ियों को पसंद नहीं आएगा. क्या है पूरी खबर आइए जानते हैं.

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ने Virat Kohli को लेकर की भविष्यवाणी

AB de Villiers AB de Villiers

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स का मानना ​​है कि विराट कोहली (Virat Kohli) दो मैचों की टेस्ट सीरीज में अफ्रीका के खिलाफ रन बनाते नजर आएंगे. सीरीज से पहले बात करते हुए डिविलियर्स ने कहा कि उन्हें कोहली से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है, साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि साउथ अफ्रीका को भी इस सीरीज के लिए सावधान रहना चाहिए.

विराट कोहली (Virat Kohli) के बारे में बात करते हुए एबी डिविलियर्स ने कहा- "हम विराट  का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखेंगे. मैं मैदान पर खिलाड़ियों का उत्साह देखने के लिए उत्सुक हूं. इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को सावधान रहना होगा. भारतीय टीम विश्व स्तरीय है."

टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का रहा है जबरदस्त प्रदर्शन

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) के अब तक के टेस्ट प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह प्रभावी रहे हैं. कोहली ने 111 टेस्ट मैचों में 8676 रन बनाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 29 शतक और 7 दोहरे शतक लगाए हैं. कोहली ने 29 अर्धशतक भी लगाए हैं. कोहली के वनडे रिकॉर्ड पर नजर डालें तो यह भी काफी अच्छा रहा है. उन्होंने 292 मैचों में 13848 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 50 शतक और 72 अर्धशतक लगाए हैं.

आपको बता दें कि भारत 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक सेंचुरियन में पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा, इसके बाद 3 जनवरी से 7 जनवरी तक केपटाउन में दूसरा टेस्ट होगा। इस सीरीज के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा दोनों होंगे। मैदान पर लौटते दिखे.

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभ मन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद। सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी*, जसप्रित बुमरा (वीसी), प्रसिद्ध कृष्णा।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान टीम में चल रहा गजब का मजाक, 1 दिसंबर को मिली टीम की जिम्मेदारी, 2 दिसंबर को ही इस दिग्गज ने छोड़ दिया पद

Virat Kohli team india india vs south africa AB de Villiers