IPL 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. अपने अजीबोगरीब शॉट से क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट यानि टी 20 में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ला रन नहीं उगल रहा है. रन नहीं बना पाने की वजह से सूर्या आलोचना का शिकार हैं और फैंस उन्हें रेस्ट करने की सलाह भी दे रहे हैं. लेकिन इसी बीच साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और IPL में RCB के महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे आक्रामक बल्लेबाज एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) ने सूर्यकुमार यादव को खास सलाह दी है.
डी विलियर्स ने सूर्या को दी सलाह
एबी डि विलियर्स (AB de Villiers ) ने सूर्या कुमार यादव (Suryakumar yadav) की मौजूदा फॉर्म पर जियो सिनेमा पर बात करते हुए कहा, 'सूर्यकुमार यादव फिलहाल जिस स्थिति से गुजर रहे हैं ऐसे में उन्हें अपने पर काम करने की जरुरत है. रन नहीं बन रहे हैं तो उन्हें ज्यादा चिंतित होने की जगह शांत दिमाग से अपने खेल पर चिंता करनी चाहिए और अपने गेम में बदलाव नहीं करना चाहिए. उन्हें वैसे ही खेलना चाहिए जिस तरह से वे पिछले कुछ सालों से खेलते हुए आ रहे हैं'. बता दें कि सूर्या को हाल के दिनों में भारतीय डि विलियर्स भी कहा जाने लगा है.
IPL के पहले मैच में फ्लॉप रहे सूर्या
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निराशाजनक सीरीज के बाद IPL में मुंबई इंडियंस की तरफ से उतरे थे. टी 20 सूर्या का पसंदीदा फॉर्मेट है इसलिए उम्मीद थी कि वे एकबार फिर से अपना फॉर्म पा लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. IPL 2023 में RCB के साथ हुए पहले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव 16 गेंदों में सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज भूलना चाहेंगे
अपनी बल्लेबाजी से पिछले डेढ़ दो साल के अंदर बड़ा नाम कमाने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav) हाल में ऑस्ट्रेलिया के साथ संपन्न वनडे सीरीज भूलना चाहेंगे. सूर्यकुमार यादव को इस सीरीज के सभी 3 मैच खेलने का मौका मिला लेकिन वे तीनों ही मैचों की पहली गेंद पर ही आउट हो गए. सूर्या जैसे बल्लेबाज के लिए ये बेहद शर्मनाक है और वे इसे जल्द भूलना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें- इन 3 कारणों के चलते धोनी टीम इंडिया के लिए हुए फेल, लेकिन CSK में बन गए दुनिया के बेस्ट फिनिशर