AUS vs NZ: एरॉन फिंच (Aaron Finch) की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को टी20 विश्वकप 2022 के पहले ही मुकाबले में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। गत विजेता पिछले साल की रनरअप टीम न्यूज़ीलैंड के सामने हर मामले में हल्की साबित हुई। पहले कीवी बल्लेबाजों ने धाकड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 200 रनों का विशालकाय स्कोर बोर्ड पर लगाया। जिसका पीछा करते हुए मेजबान टीम पूरी तरह से लड़खड़ाते हुए सिर्फ 111 रनों पर सिमट कर रह गई। इस शर्मनाक हार के बाद एरॉन फिंच (Aaron Finch) ने अपनी टीम की कमियां गिनाते हुए हार की वजह बताई है।
Aaron Finch ने शर्मनाक हार के बाद दिया बयान
ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्वकप 2022 का खिताब जीतने के लिए सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है। लेकिन अबतक इस टीम ने जीतने का दम नहीं दिखाया है। अभ्यास मैच के दौरान इस टीम ने हारा हुआ मैच गंवा दिया था, तो वहीं अब न्यूज़ीलैंड के खिलाफ एक तरफा हार मिली है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज लंबे समय तक क्रीज पर टिकने में कामयाब नहीं हो पाया, जिससे नाराज होकर कप्तान एरॉन फिंच (Aaron Finch) ने अपने बल्लेबाजों को लताड़ लगाते हुए कहा,
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों ने निश्चित रूप से हमें पछाड़ दिया, उन्होंने पहले 4 ओवरों में टोन सेट किया और हम उससे ऊपर नहीं उठ पाए। एक बड़ी शुरुआत की जरूरत थी, ऐसा नहीं हुआ और हम पूरी तरह से आउट हो गए। फिन एलन पूरी तरह से हम पर भारी पड़ गया।
हमें शुरुआती विकेटों की जरूरत थी जो नहीं हुआ और जब हमने पीछा किया, तो हमने बहुत सारे विकेट खो दिए, हम नेट रन-रेट को नुकसान पहुंचाने से भी नहीं बचा सके। हमें अगला मुकाबला श्रीलंका के साथ खेलना है, अगले सभी मैच जीतने की जरूरत है जिसके लिए हमें किस्मत का साथ चाहिए होगा।
न्यूज़ीलैंड ने 89 रनों के बड़े अंतर से दर्ज की जीत
इसके साथ ही बात की जाए मुकाबले की तो, 22 अक्टूबर से टी20 वर्ल्डकप 2022 के सुपर-12 चरण की शुरुआत हो चुकी है और एक धमाकेदार मुकाबले के साथ कीवी टीम ने जीत के साथ अपने कारवां का आगाज किया। एरॉन फिंच (Aaron Finch) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन यह निर्णय उनकी टीम के हित में नहीं गया। क्योंकि फिन एलन(46) और डेवॉन कॉनवे(92*) की तूफ़ानी पारी के बूते न्यूज़ीलैंड ने 200 रन बनाए। जिसके जवाब में मेजबान कंगारू टीम अपने निर्धारित 20 ओवर खेले बिना ही सिर्फ 111 रनों पर सिमट गई।