मेगा ऑक्शन में खरीददार ना मिलने पर छलका दिग्गज का दर्द, IPL को लेकर कही बड़ी बात

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
आईसीसी टी-20 रैंकिंग

Aaron Finch: फरवरी 12 और 13 की हुई आईपीएल 2022 नीलामी के खिलाड़ियों पर करोड़ों की बारिश हुई तो कई खिलाड़ियों को निराश होना पड़ा। टीमों ने नई खिलाड़ियों पर पैसे उड़ाए तो वहीं कई पुराने खिलाड़ियों में कोई दिलचस्पी ही नहीं दिखाई। नीलामी में के दिग्गज खिलाड़ी को भी खाली हाथ ही रहना पड़ा। इन अनसोल्ड मे से एक नाम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान Aaron Finch का भी शामिल है। आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच को कोई खरीदार नहीं मिला था। अब इस पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

आईपीएल में खेलना पसंद करते हैं Aaron Finch

Aaron finch

पिछले हफ्ते हुई आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान Aaron Finch  को कोई भी खरीदार नहीं मिल पाया। Aaron Finch ने गुरुवार को अपने लिए आईपीएल मेगा नीलामी में कोई खरीदार ना मिल पाने पर बयान दिया कि उन्हे किसी भी टीम द्वारा नहीं खरीदे जाने पर हैरानी नहीं हुई थी।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह अब भी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रहना पसंद करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच आखिरी बार आईपीएल 2020 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेले थे। हालांकि, सीजन समाप्त होने के बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज़ कर दिया था। आरोन फिंच ने सेन के ड्वेन्स वर्ल्ड शो में कहा,

"मैं आईपीएल में खेलना पसंद करता हूं, इसमें कोई शक नहीं। लेकिन भारतीय फ्रेंचाइजी की बनावट, वहां पर बहुत सारे शीर्ष क्रम के खिलाड़ी हैं जो वास्तव में अच्छा काम कर सकते हैं। हालांकि, मैं शायद उस कमी को पूरा कर सकता हूं, जो अभी कई टीमों में है। मैं हैरान नहीं था, मैं वहां रहना पसंद करता, क्योंकि मैंने वहां 10 बेहतरीन साल बिताएं हैं। इसलिए मैं इसके लिए आभारी हो सकता हूं। फिंच ने आगे कहा कि पांचवें, छठे और सातवें नंबर पर बल्लेबाजों की मांग कुछ ऐसी थी, जिसके कारण उनको 2022 सीजन से पहले किसी भी आईपीएल टीम द्वारा साइन नहीं किया गया।"

Aaron Finch का आईपीएल प्रदर्शन

Aaron finch

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान Aaron Finch ने आईपीएल के 87 मैच खेले हैं। फिंच ने 25.71 की औसत से 2005 रन बनाए, जिसमें 14 अर्धशतक शामिल हैं। फिंच ने अब तक आईपीएल में 204 चौके और 75 छक्के मारे हैं। फिंच के अलावा, लेग स्पिनर एडम जम्पा, बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन, विकेटकीपर बल्लेबाज बेन मैकडरमट, पेसर एंड्रयू टाय, बेन द्वारशुइस और केन रिचर्डसन, ऑलराउंडर मोइसेस हेनरिक्स और बेन कटिंग जैसे उनके साथी खिलाड़ी भी आईपीएल मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहे।

bcci aaron finch IPL 2022 Aaron Finch IPl 2022