इस भरतीय गेंदबाज के आगे थर-थर कांपता है ऑस्ट्रेलिया, फिर भी रोहित शर्मा मौका देने को नहीं है राजी

author-image
Nishant Kumar
New Update
इस भरतीय गेंदबाज के आगे थर-थर कांपता है ऑस्ट्रेलिया, फिर भी Rohit Sharma मौका देने को नहीं है राजी

Rohit Sharma: विश्व कप 2023 का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में होना है। भारत में होने वाले इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया की जगह ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत की हकदार मानी जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि हाल के दिनों में कंगारू टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया टीम की काट टीम इंडिया के पास मौजूद है। टीम इंडिया के पास एक ऐसा गेंदबाज है, जो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर कहर बरपा सकता है । लेकिन भारतीय चयनकर्ताओं ने इस खिलाड़ी को मौके देना बंद कर दिया है ।

Rohit Sharma की कप्तानी में भुवी को मौके मिलने बंद हो गए

Bhuvneshwar Kumar, Arshdeep Singh, TEAM INDIA

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्विंग किंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार है। बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भुवी को मौके मिलना बंद हो गए हैं। एक समय था जब भुवी लगातार तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। लेकिन अब उन्हें किसी भी फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं मिल रहा है। 33 वर्षीय खिलाड़ी ने आखिरी बार 22 नवंबर 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच में भारत की नीली जर्सी पहनी थी। इसके बाद से उन्हें मौके मिलना बंद हो गए।

एरोन फिंच ने भुवी को बताया सबसे खतरनाक बल्लेबाज

AARON FINCH WEB (1)

अपनी स्विंग गेंदबाजी से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को पानी पिलाने वाले भुवनेश्वर कुमार को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में आगामी वनडे विश्व कप 2023 में खेलने का मौका शायद ही मिले। लेकिन इस भारतीय गेंदबाज का खौफ आज भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के मन में है. इस बात का खुलासा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने किया है। एरोन फिंच का मानना है कि भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान उनके सामने आने वाले सबसे कठिन गेंदबाजों में से एक थे।

 Bhuvneshwar Kumar , Aaron Finch, Rohit Sharma
एरोन फिंच ने किया खुलासा

एरोन फिंच ने स्वीकार किया कि उन्हें भुवनेश्वर कुमार की स्विंग गेंदबाजी के खतरे से उबरने में 15 साल लग गए। बता दें कि भुवनेश्वर कुमार ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सात मौकों पर एरोन फिंच को आउट किया है, जिसमें वनडे में चार बार आउट करना शामिल है। भुवी 2019 में फिंच के लिए एक बुरे सपने की तरह थे, उन्होंने उन्हें 50 ओवर के प्रारूप में लगातार चार बार आउट किया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 6, 6, 14 और एक शून्य का स्कोर दर्ज किया। इस बात का खुलासा ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने हाल ही में ट्विटर पर एक फैन के सवाल पूछने पर किया।

ये भी पढ़ें : चिकन-मटन खाए बिना इन 3 भारतीय क्रिकेटरों को नहीं आती हैं नींद, हर रोज खाते हैं कई किलो नॉनवेज

Rohit Sharma bhuvneshwar kumar aaron finch