जसप्रीत बुमराह के खौफ से इस कप्तान ने ले लिया संन्यास, बीच वर्ल्ड कप आई सनसनीखेज खबर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Jasprit Bumrah के खौफ से इस कप्तान ने ले लिया संन्यास, बीच वर्ल्ड कप आई सनसनीखेज खबर

भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। अपनी कातिलाना गेंदबाजी से उन्होंने भारत को कई मैच जिताए हैं। 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और दो अहम विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह की इस गेंदबाजी के बूते टीम इंडिया पाकिस्तान को 191 रन पर ऑलआउट करने में कामयाब हुई। वहीं, इस मैच के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान से जब सवाल किया गया कि बुमराह (Jasprit Bumrah) से बचने का तरीका क्या है तो जवाब दिया कि मेरी तरह संन्यास ले लो।

Jasprit Bumrah के खौफ से इस कप्तान ने ले लिया संन्यास

Jasprit Bumrah

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने पाकिस्तान के खिलाफ भिड़ंत को लेकर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जमकर तारीफ की। फिंच ने कहा कि कैसे बुमराह गेंद को केवल दाएं हाथ के बल्लेबाजों के पास ही ला सकते थे, लेकिन उन्होंने धीरे-धीरे गेंद को दूर भी ले जाना शुरू कर दिया है। एरोन फिंच ने बताया,

“बुमराह ने जब पहली बार शुरुआत की थी, तो वह मुख्य रूप से दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए इनस्विंग करते थे, जिसमें सीधी लाइन पकड़ने की क्षमता थी। और फिर, एक सीरीज में, उन्होंने बिना रुके आउटस्विंगर गेंदबाजी करना शुरू कर दिया और फिर कभी-कभार इनस्विंग भी करते रहे। तब आप हमेशा कहते हैं, 'वाह, मेरे फुटवर्क का यहां क्या होना है' क्योंकि यह देखना बहुत कठिन है।”

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Jasprit Bumrah हैं दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज 

Jasprit Bumrah

एरोन फिंच से जब पूछा गया कि बुमराह (Jasprit Bumrah) का मुकाबला करने के लिए सबसे अच्छा तरीका क्या है? तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि मेरी तरह संन्यास ले लो। एरोन फिंच ने कहा, 

“उनकी कलाई बहुत अच्छी है, और यह केवल अंदर या दूर से थोड़ा बदलाव करते हैं। तो, ऐसे व्यक्ति के साथ जिसकी बाहें हर जगह हों, उसे ट्रैक करने का प्रयास करना वास्तव में कठिन हो सकता है। वह ऐसे व्यक्ति हैं जो अद्भुत हैं। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को लगातार आउट करते हैं। रिटायर हो जाइए, जैसा मैंने किया।”

गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं। उनके पास कई ऐसी गेंदें हैं, जो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को धूल चटा सकता है। बुमराह ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और विरोधियों के मन में खौफ पैदा किया है। क्रिकेट पंडित भी उनकी तारीफ़ों में कसीदे पढ़ते दिखाई देते हैं। इस प्रदर्शन की वजह से जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के मुख्य गेंदबाजों में से एक हैं।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा 

indian cricket team jasprit bumrah aaron finch World Cup 2023