IND vs AUS: 9 फ़रवरी से भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस श्रृंखला के लिए कंगारू टीम भारत दौरे पर मौजूद है। लेकिन इससे पहले ही मेहमानों को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम के कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। पिछले साल वनडे और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद अब वह क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले चुके हैं। वहीं क्रिकेट को छोड़ते हुए उन्होंने एक भावुक बयान भी साझा किया है।
Aaron Finch ने अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने का किया ऐलान
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सफल कप्तान रहे एरोन फिंच ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप यानी टी20 क्रिकेट को अलविदा कहने के घोषणा कर दी है। अपने संन्यास का बयान जारी करते हुए उन्होंने कहा कि,
"यह महसूस करते हुए कि मैं 2024 में अगले टी20 विश्व कप तक नहीं खेलूंगा, अब पद छोड़ने का सही समय है और टीम को उस टूर्नामेंट की योजना बनाने और उस पर अमल करने का समय देना चाहिए। मैं उन सभी प्रशंसकों को भी बहुत-बहुत धन्यवाद कहना चाहता हूं, जिन्होंने मेरे पूरे अंतरराष्ट्रीय करियर में मेरा समर्थन किया।"
Aaron Finch रहे हैं ऑस्ट्रेलिया टीम के सफल कप्तान
बतौर कप्तान एरोन फिंच का सफर काफी यादगार रहा है। उन्होंने अपने टीम के लिए कई सारे अहम मुकाबले जीते हैं। इसके अलावा कंगारू टीम को उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप भी जिताया है। हालांकि, वह पिछले साल टीम को टी20 विश्वकप का खिताब नहीं दिला सके। ऑस्ट्रेलिया टीम को दो अहम टूर्नामेंट जिताने में अहम भूमिका अदा करने वाले इस खिलाड़ी ने कहा,
"टीम की सफलता के लिए आप मैच खेलते हैं और 2021 में पहली बार टी20 विश्व कप और 2015 में घरेलू सरजमीं पर वनडे विश्व कप जीतना दो यादें होंगी जिन्हें मैं हमेशा संजोकर रखूंगा। 12 साल तक ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने में सक्षम होना और कुछ महानतम खिलाड़ियों के साथ और उनके खिलाफ खेलना एक अविश्वसनीय सम्मान रहा है।"
ऐसा रहा है Aaron Finch का करियर
पिछले साल सितंबर में वनडे और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद एरोन फिंच (Aaron Finch) ने टी20 खेलना का सिलसिला जारी रखा था। मगर वह अक्टूबर में हुए टी20 वर्ल्ड कप में कुछ खास नहीं कर सके। जिसके चलते शायद अब उन्होंने इस फॉर्मेट से भी संन्यास ले लिया है। अगर फिंच के क्रिकेट करियर की बात करें उन्होंने पांच टेस्ट, 146 वनडे और 103 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जबकि 76 टी20 मुकाबलों में उन्होंने कप्तानी की। टी20 में उन्होंने 34.29 की औसत से 3120 रन जोड़े। वहीं, वनडे में 5406 रन और टेस्ट में 278 रन उनके नाम दर्ज है। एकदिवसीय क्रिकेट में उनके नाम 17 शतक भी है।