आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया (Team India) के शानदार प्रदर्शन को देखकर पाकिस्तान इस कदर चिढ़ा हुआ है कि वहां के फैंस भारत पर नए-नए इलज़ाम लगा रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर भी बीसीसीआई और आईसीसी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। कभी उनके मुताबिक आईसीसी भारत पर फ़ेवर करता है तो कभी उनका कहना है कि टीम इंडिया मैच में अलग गेंद का इस्तेमाल करती है। इसी कड़ी में अब पाकिस्तान के एक दिग्गज ने टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा पर टॉस फिक्सिंग का आरोप लगाया है। आइए जानते हैं कि क्या है ये पूरा माजरा....
Team India के फाइनल में पहुंचने पर रोया पाकिस्तान
भारतीय टीम के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंच जाने के बाद पाकिस्तान टीम की ओर से अजीबोगरीब आ रहे हैं। जहां कुछ दिग्गज टीम पर फिक्सिंग के आरोप लगा रहे हैं, तो कई पूर्व पाकिस्तान खिलाड़ियों का कहना है कि आईसीसी टीम इंडिया (Team India) का समर्थन कर रहा है। इसी बीच पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद (Aaqib Javed) ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर टॉस फिक्सिंग का इल्जाम लगाया है।
"रोहित शर्मा ने ठीक से उछाला नहीं। जब विपक्षी कप्तान को सिक्के का पहलू नहीं दिखता तो टॉस का क्या मतलब? बीसीसीआई क्रिकेट को नियंत्रित कर रही है और आईसीसी उनके सामने कुछ नहीं बोलती. यह विश्व कप योजनाबद्ध है और भारत इसे जीतेगा। 2011 विश्व कप में भारत की जीत भी विवादास्पद थी। इस्तेमाल की गई पिच भी बीसीसीआई का एक और विवादास्पद फैसला है।"
https://twitter.com/ArsalMalik32714/status/1724785846006804490
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
इस खिलाड़ी ने भी लगाए Team India पर इल्जाम
गौरतलब है कि आकिब जावेद के अलावा पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी सिकंदर बखत ने भी टीम इंडिया (Team India) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने हाल ही में बयान दिया है कि रोहित शर्मा टॉस के दौरान सिक्के को जानबूझकर दुसर फेंकते हैं और दूसरे कप्तान को देखने तक नहीं जाता कि उसका कॉल सही है या नहीं।
उन्होंने सिकंदर बखत ने रेफरी को दोषी करार देते हुए कहा कि टॉस के दौरान रेफरी ही बताता है कि किसके पक्ष में सिक्का गया है। पाकिस्तान की ओर से आ रहे ये बयान इस बात का साफ सबूत हैं कि फाइनल में पहुंचने से टीम इंडिया को काफी मिर्ची लग रही है।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर