VIDEO: "मैं कह रहा हूं 2 विकेट गिरेंगे", 20वें ओवर में आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी हुई सच, तो हैरान रह गए पार्थिव-रैना

Published - 01 Apr 2023, 06:45 PM

"मैं कह रहा हूं 2 विकेट गिरेंगे", 20वें ओवर में Aakash Chopra की भविष्यवाणी हुई सच, हैरान रह गए पार्...

लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बीते शनिवार यानी 1 अप्रेल को मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में केएल राहुल की टीम ने डेविड वॉर्नर की टीम को 50 रनों से पटखनी दी। हालांकि, जितना यह मैच खेल प्रेमियों के बीच सुर्खियों में बना रहा उससे ज्यादा पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) की एक भविष्यवाणी ने सारी मेहफिल ही लूट ली। कोमेंट्री के दौरान आकाश ने एक ऐसी भविष्यवाणी कर दी जो सच साबित हुई। जिसका अंदाजा आप खुद इस वायरल हो रही वीडियो से लगा सकते है।

Aakash Chopra की भविष्यवाणी हुई सच

दूसरी पारी का 20 यानी पारी का आखिरी ओवर चल रहा था। इस दौरान आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) की जुबान पर मानो सरस्वती विराजमान थी। उन्होंने जो भविष्यवाणी की वह सच साबित हो गई। दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम मुकाबले को जीतने के बेहद करीब थी। उस समय दिल्ली का स्कोर 139 रन पर 7 विकेट थे। इसी बीच पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कोमेंटेटर ने भविष्यवाणी की कि अगले ओवर में दो विकेट आने वाले है।

फिर क्या था। जैसे ही आकाश ने अपने मुंह से यह बात कही वैसे ही अगली गेंद पर अक्षर पटेल कैच आउट हो गए। इसके बाद चेतन साकरिया भी 4 रन बनाकर मार्क वूड का शिकार हुए। आकाश की इस भविष्यवाणी ने हर किसी को सकते में डाल दिया है। उनकी इस बात को सुनकर इनके साथी कोमेंटेटर भी चौक गए और आकाश (Aakash Chopra) जमकर प्रशंसा करने लगे। इस मंजर को हमने ही नहीं बल्कि जियो सिनेमा पर मुकाबला देख रहे हर क्रिकेट प्रेमी ने आकाश की इस बात को गौर से सुना है। जिसका अंदाजा आप भी इस वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।

https://twitter.com/LokeshS30714400/status/1642226271039127552

मार्क वुड ने चटाए 5 विकेट

इग्लैंड टीम के घातक गेंदबाज मार्क वुड को इस साल लखनऊ की टीम ने मोटी रकम खर्च कर टीम में शामिल किया था। वहीं कप्तान केएल राहुल ने 150 की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले इस तेज गेंदबाज को पहले मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया था। जिस पर मार्क वूड खरे उतरे है। उन्होंने चार ओवर में गेंदबाजी करते हुए 3.50 की बेहतरीन इकॉनोमी रेट से 14 रन खर्च कर दिल्ली कैपिटल्स के 5 धुरंधर बल्लेबाजो को आउट कर पवेलियन में भेजा।

Tagged:

IPL 2023 aakash chopra Mark Wood LSG VS DC