भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आसीबी की टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में बैंगलोर के तीन बड़े खिलाड़ियों का फ्लॉप शो देखने को मिला. उम्मीद लगाई जा रही थी कि विराट, मैक्सवेल और फाफ जैसे बड़े स्टार खिलाड़ी अपने बल्ले से कहर बरपाएंगे, पर ऐसा देखने को नहीं मिला. कप्तान फाफ डु प्लेसिस बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे. जिस पर आकाश चोपड़ा ने बड़ा रिएक्शन दिया है.
Aakash Chopra: अब इन तीन खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं है RCB
कप्तान फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम सेकेंड क्वालीफायर में पहुंच गई है. लेकिन, एलिमिनेटर मुकाबले में विराट, मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस जैसे बड़े खिलाड़ी बल्ले के साथ कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. जिस पर आकाश चोपड़ा ने कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अब केवल अपने तीन बड़े सितारों पर निर्भर नहीं हैं. उन्हें हर खेल में नए नायक मिल रहा है.
आकाश चोपड़ा का इशारा रजत पाटीदार की तरफ था उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में हर मैच में नए नायकों को खोजने का काम किया है. लखनऊ के खिलाफ रजत पाटीदार नें शानदार शतक लगाकर आरसीबी को क्वालीफायर-2 में पहुंचाया. पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा कि,
'सबसे बड़ी बात यह है कि न तो फाफ ने रन बनाए - वह गोल्डन डक पर आउट हुए, न ही विराट कोहली ने रन बनाए - वह सिर्फ 25 रन पर ही निपट गए. मैक्सवेल भी बल्ले से कुछ नहीं कर पाए. लेकिन. इसके बावजूद यह टीम मैच जीत गई. यह वही है टीम जो अपने तीन बड़े सितारों पर निर्भर नहीं रह सकती.'
RCB के खिलाड़ियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन
आईपीएल के शुरूआत में ऐसा लग रहा था कि विराट कोहली फॉर्म में नहीं हैं. टीम इस टूर्नामेंट में ज्यादा लंबा सफर तय नहीं कर पाएगी. विराट को बाहर निकाल दिया जाएगा. आरसीबी के फैंस के लिए राहत की बात यह रही कि, ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला. कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने ज्यादा फेदबदल नहीं किया. जिसका फायदा उन्हें अब मिलता दिख रहा है. इस बात को सहवाग भी कह चुके हैं.
कप्तान डु प्लेसिस ने कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं, वहीं कोहली सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं. दिनेश कार्तिक ने फिनिशर की भूमिका निभाई है, जबकि मैक्सवेल ने कुछ गेंद के साथ भी अच्छा प्रदर्शन काम किया है. जब गेंदबाजी विभाग की बात आती है, तो वानिंदु हसरंगा 25 विकेट के साथ आरसीबी के लिए सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में शुमार होते हैं.
लेकिन, जोश हेज़लवुड और हर्षल पटेल अपना काम शानदार तरीके से करते हुए टीम को मैच जिता रहे हैं. एलिमिनेटर मैच जीतने के बाद आरसीबी शुक्रवार को अहमदाबाद में क्वालीफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी. इस मैच को जीतने वाली टीम का सामना रविवार को फाइनल में गुजरात टाइटंस से होगा.