सुंदर या कुलदीप यादव? दूसरे टेस्ट में कौन लेगा जडेजा की जगह, इस दिग्गज ने कर दिया ऐलान

Published - 30 Jan 2024, 09:38 AM

aakash-chopra-told-which-player-should-be-given-a-chance-in-place-of-ravindra-jadeja-in-ind-vs-eng 2...

Ravindra Jadeja: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ खेल रही है. पहले मैच में भारतीय टीम को इग्लैंड के खिलाफ 28 रनो से करारी हार का सामना करना पड़ा. हालांकि इस मैच में टीम इंडिया को हार के अलावा भी कई झटका लगा है. दूसरे मैच से पहले रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)और केएल राहुल टीम से बाहर हो गए है.

जडेजा हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे हैं और उनकी गैरमौजूदगी में भारतीय स्क्वाड में वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है, हालांकि सबसे बड़ा सवाल ये पैदा होता है कि जडेजा की जगह कुलदीप और सुंदर किसे मौका मिलना चाहिए. इस सवाल का जवाब अब भारत के पूर्व बल्लेबाज़ ने दिया है.

कुलदीप यादव या वाशिंगटन सुंदर कौन लेगा जगह?

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में जडेजा की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा के लिए सबसे बड़ी समस्या आ गई है कि वो कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में शामिल करें या फिर ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को. हालांकि इनमें से दोनों खिलाड़ियों के पास जडेजा जैसा टेस्ट क्रिकेट का अनुभव नहीं है, लेकिन टीम इंडिया को अपने दल में विशाखापट्टनम की पिच को ध्यान में रखते हुए किसी एक खिलाड़ी को जगह देनी होगी. इस विषय पर भारत के पूर्व खिलाड़ी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने तोड़ी चुप्पी

इस विषय पर भारत के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया है कि दूसरे टेस्ट मैच में भारत के लिए कौन सा खिलाड़ी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकता हैं. उन्होंने अपने यू ट्यूब चैनल से कहा कि अगर भारत को स्पिन के साथ बल्लेबाज़ी में गहराई चाहिए तो भारत को वाशिंगटम सुंदर के साथ जाना चाहिए.

अगर भारत को मैच में विकेट चाहिए तो फिर कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में शामिल करना चाहिए. उन्होंने माना है कि जडेजा के जाने के बाद भारत का बल्लेबाज़ी विभाग और भी कमज़ोर हो गया है. केएस भरत पर भी दूसरे मैच को लेकर ज़िम्मेदारियां बढ़ गई हैं.

किस खिलाड़ी का पलड़ा भारी ?

कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर दोनों ही खिलाड़ी भारत के लिए ज्यादा टेस्ट मैच नहीं खेले हैं. कुलदीप ने 8 टेस्ट मैच खेला है, जबकि सुंदर के पास 4 मैच का अनुभव है. हालांकि केएल राहुल के बाहर हो जाने के बाद भारत का बल्लेबाज़ी विभाग कमज़ोर पड़ गया है, जिसकी भरपाई करने के लिए रोहित शर्मा वाशिंगटन सुंदर को मौका दे सकते हैं. सुंदर ज़रूरत पड़ने पर टीम के लिए बल्लेबाज़ी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: जडेजा के बाद भारत को लगा एक और बड़ा झटका, 19 शतक जड़ने वाला खिलाड़ी भी हुआ बुरी तरह चोटिल

Tagged:

team india Ind vs Eng kuldeep yadav aakash chopra Washington Sundar