फैंस के लिए बुरी खबर, IPL 2023 पर हुआ कोरोना का अटैक, भारतीय दिग्गज संक्रमित होकर टूर्नामेंट से हुआ बाहर

Published - 04 Apr 2023, 06:58 AM

फैंस के लिए बुरी खबर, IPL 2023 पर हुआ कोरोना का अटैक, भारतीय दिग्गज संक्रमित होकर टूर्नामेंट से हुआ...

दुनिया की सबसे बड़ी लीग यानी आईपीेएल (IPL 2023) का आगाज़ 31 मार्च से हो चुका है. हर दिन एक से बढ़ कर एक रोमांचक मुकाबले देखनेे को मिल रहे हैं. इसी बीच आईपीएल के फैंस के लिए बूरी खबर आ रही है और आईपीएल पर संकट के बादल मंडराते हुए नज़र आ रहे हैं. आईपीएल से एक दिग्गज सदस्य बाहर हो चुका है और आईपीएल 2023 रद्द भी हो सकता है. ये खबर क्रिकेट फैंस के लिए बहुत बड़ी हो सकती है और आईपीएल 2023 बीच में ही रूक सकता है. कोरोना संक्रमण के कारण पूरा सीज़न स्थागित किया जा सकता है.

दिग्गज सदस्य हुआ कोरोना संक्रमित

दरअसल भारत के पूर्व खिलाड़ी और मशहूर हिंदी कमेंटेटर आकाश चोपड़ा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने यू ट्यूब चैनल के कम्यूनिटी पोस्ट से साझा करते हुए बताया है. उन्होंने इस बात की भी पुष्टी की है कुछ दिनों के लिए वह कमेंटेटर की भूमिका में नज़र नहीं आने वाले हैं. क्रिकेट फैंस उनकी कमेंट्री को काफी पसंद करते हैं. हलांकि आईपीएल के बीच सीज़न में ही कोरोना की एंट्री हो चुकी है और लगातार कोविड केस बढ़ता गया तो आईपीएल को रद्द भी किया जा सकता है.

कोविड ने किया स्ट्राइक- आकाश चोपड़ा

आकाश ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी इस बात की पुष्टी करते हुए बताया कि,

"मुझे करोना हो गया है. रूकावट के लिए खेद है कुछ दिनों के लिए मैं कमेंट्री बॉक्स में उपलब्ध नहीं रहूंगा और इधर कंटेट भी कम आ सकता है, मेरा गला खराब है जिसकी वजह से थोड़ी परेशानी भी होगी, भाई लोग बूरा मत मानना थोड़ा देख लेना, ईश्वर का शुक्र है लक्षण ज्यादा मज़बूत वाले नहीं हैं".

बता दें कि आकाश चोपड़ा कमेंट्री की दुनिया में पिछले कई सालो से सक्रिय है. इन दिनों वह जियो सिनेमा के लिए अपनी सेवाएं दे रहे थें. आकाश इससे पहले स्टार स्पोर्ट्स को लिए भी कंमेट्री कर चुके हैं.

गुजरात से भिड़ेगी दिल्ली

आज डिफेडिंग चैंपियन गुजरात का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होने वाला है. पहले मैच में गुजरात की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए सीएसके को धूल चटाइ थी. वहीं दिल्ली की बात करे तो वह अपना पहला मुकाबला गवां चुकी है, दिल्ली को लखनऊ की टीम ने हराया था. हालंकि इस मैच में गुजरात का पलड़ा भारी दिखाई देता है क्योंकि उसके पास गेंदबाज़ो की कमी नहीं है. इस लिहाज़ से गुजरात दिल्ली को हरा सकती है, मुकाबला शाम 7:30 बजे दिल्ली में खेला जाएगा.

यह भी पढ़े: हार्दिक पंड्या की ताकत हुई दोगुनी, गुजरात की टीम में हुई 329 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज की एंट्री, गेंदबाजों की शामत तय

Tagged:

IPL 2023 आकाश चोपड़ा ipl commentary