आकाश चोपड़ा ने टी-20 वर्ल्ड कप से पहले की भविष्यवाणी, नंबर 4 पर इन 2 खिलाड़ियों को बताया बड़ा दावेदार

author-image
Shilpi Sharma
New Update
aakash chopra-IND

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash chopra) ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में खिलाड़ियों के चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में इस समय भारतीय क्रिकेट की बी टीम श्रीलंका दौरे पर है. 18 जुलाई से यहां वनडे सीरीज की शुरूआत होनी है. इस श्रृंखला के खत्म होने के बाद विश्व के लिए बीसीसीआई टीम का ऐलान करेगी. इस फैसले के दौरान चयनकर्ताओं को चौथे नंबर पर एक बल्लेबाज को चुनना होगा. इसे लेकर पूर्व क्रिकेटर का क्या कहना है, जानिए इस रिपोर्ट में...

पूर्व क्रिकेटर ने नंबर 4 पर इन दो बल्लेबाजों की बताई दावेदारी

Aakash chopra

मौजूदा कमेंटेटर का कहना है कि, आगामी विश्व के लिए भारतीय चयनकर्ताओं को चौथे नंबर के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और श्रेयस अय्यर में से किसी एक को टीम में रखना होगा. अभी तक इस पोजिशन पर अय्यर बने रहे हैं. लेकिन सूर्यकुमार यादव के आने से प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी के दो मैचों में बल्लेबाजी करते हुए हर किसी को प्रभावित किया था. फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू सीरीज में अय्यर को गंभीर इंजरी का सामना करना पड़ा था.

इसके बाद से वो लगातार टीम से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में चयनकर्ताओं के लिए टीम का चुनाव करना थोड़ा चुनौतीपूर्ण होने वाला है. इस बारे में आकाश चोपड़ा (Aakash chopra) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, इनमें से किसी एक को प्लेइंग इलेवन में रखना बेहद कठिन होने वाला है. बाकी नंबर पर बल्लेबाजी की स्थिति का अनुमान लगाया जा सकता है. लेकिन चौथे नंबर के लिए सूर्यकुमार और अय्यर मुख्य दावेदार हैं.

नंबर 4 पर बल्लेबाजी की बच रही है जगह

publive-image

इस विषय पर चर्चा करते हुए पूर्व कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash chopra) ने यू ट्यूब चैनल के वीडियो में कहा कि,

'ये बहुत ही कठिन सवाल है कि किसे आप चुनना चाहेंगे. मैं इस समय कुछ कहने के हालात में नहीं हूं. मुझे लगता है कि सिलेक्टर्स भी अभी कोई फैसला लेने की स्थिति में नहीं हैं. यदि राहुल और रोहित ओपनिंग करते हैं और कोहली तीसरे नंबर पर खेलते हैं फिर हार्दिक और ऋषभ पंत को नंबर 5 और 6 पर खिलाते हैं तो आपके पास रविंद्र जडेजा और इसके बाद वाशिंगटन सुंदर हैं.

ऐसे में सिर्फ एक स्लॉट बचा है और वो नंबर चार का है. इसलिए श्रेयस या सूर्यकुमार नंबर 4 के लिए हैं. ये एक कठिन कॉल है.'

अय्यर और यादव में से किसी एक के साथ जा सकती है भारतीय टीम

publive-image

इस सिलसिले में अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए आकाश चोपड़ा (Aakash chopra) ने कहा कि,

"आप श्रेयस अय्यर की ओर सिर्फ इसलिए वजह से झुकेंगे क्योंकि उनके पास ज्यादा अनुभव है. वह पहले ही एकदिवसीय टीम में बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं. साथ ही आईपीएल में वो अपनी टीम के लिए कप्तानी की भी भूमिका निभा रहे हैं. अगर आईपीएल के दूसरे चरण में वो शानदार प्रदर्शन करते हैं तो आप उनके साथ शुरुआत करने के लिए जा सकते हैं."

हालांकि अगर श्रीलंका के खिलाफ होने वाली 6 मैचों की लिमिटेड ओवर की सीरीज में सूर्यकुमार यादव अच्छा प्रदर्शन करते हैं और आईपीएल में भी उनकी फॉर्म बरकरार रहती है तो आप उनके साथ जा सकते हैं.

आकाश चोपड़ा श्रेयस अय्यर सूर्यकुमार यादव टी20 वर्ल्ड कप 2021