आकाश चोपड़ा ने शॉ नहीं इस बल्लेबाज की तारीफ में पढ़े कसीदे, बोले- टी20 वर्ल्ड में जगह कर ली है पक्की

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Aakash chopra-Suryakumar

इस साल टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) 17 अक्टूबर से ओमान और यूएई में खेला जाएगा. उससे पहले आकाश चोपड़ा (Aakash chopra) ने एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है. दरअसल भारतीय क्रिकेट की दूसरी टीम इस समय श्रीलंका दौरे पर है. यहां पर दोनों देशों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज जारी है. जिसे 2-0 से भारत अपने नाम कर चुका है. इस श्रृंखला में युवा खिलाड़ियों का जबरदस्त दमखम देखने को मिल रहा है. ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर का क्या कहना है, जानिए इस रिपोर्ट के जरिए...

बेहतरीन पारी से यादव ने जीता दिग्गजों का दिल

Aakash chopra

इस सालभर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को कोरोना महामारी के बढ़ते कहर को देखते हुए यूएई और ओमान में शिफ्ट किया गया था. बीते कुछ दिनों पहले ही आईसीसी ने इस टूर्नामेंट की तारीखों का ऐलान किया था. इस टूर्नामेंट की तारीख के सामने आने के बाद से ही तमाम दिग्गज टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लेकर अपना-अपना सुझाव दे रहे हैं. इसी बीच आकाश चोपड़ा (Aakash chopra) का बयान ऐसे समय में सामने आया है, जब सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे ODI में धुंआधार पारी खेली है.

दूसरे वनडे में श्रीलंका के सामने घुटने टेक चुकी टीम इंडिया की मैच में वापसी कराने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav) ही थे. तीन विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 44 गेंद में 53 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में अब तक डेब्यू के बाद से उन्होंने जितने भी मुकाबले खेले हैं. उसमें उनकी शानदार बल्लेबाजी रही है. जिससे दिग्गज भी काफी प्रभावित हैं.

टी20 विश्व कप पर होंगे यादव- पूर्व क्रिकेटर

publive-image

हार ही में उनकी विस्फोटक अंदाज के बारे में अपने यूट्यूब यचैनल पर बातचीत करते हुए आकाश चोपड़ा (Aakash chopra) ने कहा कि,

'मुझे अपनी बात ब्लॉक करने दो. मैं कह रहा हूं कि सूर्यकुमार यादव भारत की ओर से टी20 विश्व कप टीम में होंगे. हालांकि अभी भी डीबेट और प्रतियोगिता होगी. लेकिन, मुझे लगता है कि वह किसी को उस नंबर पर पीछे छोड़ देंगे. इस आईसीसी टूर्नामेंट सिर्फ 15 टीमें हैं. लेकिन, ये खिलाड़ी उस 15 सदस्यों में अपनी जगह बनाएगा. वह बहुत ही शानदार रहा है'.

इसके साथ ही पूर्व क्रिकेटर ने इस बात भी जोर दिया है कि,

"बीते कुछ सालों में पावरप्ले के ओवरों में यादव की रन बनाने की क्षमता ने उनकी जगह इस विश्व कप में तय कर दी है. वो मुंबई इंडियंस के इस स्टार बल्लेबाज के बाउंडरीज वाले टैलेंट से काफी प्रभावित हैं. इसलिए मध्यक्रम में उन्हें वो एक मजबूत दावेदार मानते हैं".

सूर्य एक बार फिर चमक गया है- भारतीय कमेंटेटर

publive-image

आकाश चोपड़ा (Aakash chopra) ने आगे कहा कि,

"सूर्यकुमार यादव बिल्कुल अलग तरह के खिलाड़ी हैं. दो साल पहले, वो इस क्रम में बल्लेबाजी करते थे और पावरप्ले के बाद रन बनाने में सक्षम नहीं थे. लेकिन, अब हमने जो खेल देखा है उसमें वो नंबर 5 पर बल्लेबाजी कर रहा है. वह ऐसे खेलता है जैसे वह उसी स्थिति के लिए बना हो और भारतीय टीम को नंबर 5 पर किसी की जरूरत पड़ सकती है".

उन्होंने आगे कहा कि,

"बादल कुछ समय के लिए सूर्य की चमक को ढक सकते हैं. लेकिन, उसे छिपा नहीं सकते. सूर्य अंत तक चमकता है और यह सूर्य एक बार फिर चमक गया है. उन्होंने बेहतरीन अर्धशतक जमाकर ये साबित कर दिया है".

आकाश चोपड़ा भारतीय क्रिकेट टीम सूर्यकुमार यादव टी20 वर्ल्ड कप 2021