भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाए जाने के बाद से ही आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इस बीच उनके समर्थन में कई दिग्गज भी सामने आए हैं। लेकिन हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के एक पूर्व खिलाड़ी ने हार्दिक पंड्या को लेकर हैरान करने वाला बयान दिया है। इस खिलाड़ी ने कहा है कि वह चाहते हैं कि जब गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला हो तो जनता हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) चिढ़ाए।
Hardik Pandya को लेकर इस दिग्गज ने दिया उल-जुलूल बयान
दरअसल, पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने जियो सिनेमा के एक शो पर कहा कि वह चाहते हैं जब मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला जाए तो जनता हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को चिढ़ाए। उन्होंने कहा,
“मैं चाहता हूं कि हार्दिक पांड्या को अहमदाबाद में चिढ़ाया जाए। मैं आपको बताता हूं क्यों। पहला आईपीएल सीजन, मुंबई बनाम कोलकाता। हम वानखेड़े स्टेडियम में खेल रहे थे। अजीत अगरकर हमारी टीम में थे और हमें उन्हें बाउंड्री के बाहर ले जाना पड़ा क्योंकि वह मुंबई का लड़का था। मुंबई के खिलाफ मुंबई में खेल रहा था और वानखेड़े की भीड़ ने उसे चिढ़ाया था। इसलिए हमने उसे सर्कल के अंदर वापस डाल दिया क्योंकि यह अच्छा नहीं था।”
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
Hardik Pandya के मुंबई इंडियंस का कप्तान बनने से हैं निराश!
आकाश चोपड़ा ने बात को आगे बढ़ाते हुए दावा किया कि,
“अब हार्दिक पंड्या एक बार खिताब जीतने और गुजरात टाइटंस को फाइनल में ले जाने के बाद मुंबई इंडियंस में गए हैं। ऐसे में अगर अहमदाबाद की जनता में कोई नाराज़गी नहीं है या वो ऐसा नहीं करते हैं जिससे यह पता चला कि उन्हें हार्दिक पंड्या के इस फैसले से आपत्ति है तो इसमें मजा कहां है? इसलिए मैं उम्मीद कर रहा हूं कि हार्दिक टॉस के लिए जाएं तो लोग उन्हें ट्रोल करें।
इंस्टाग्राम पर किया एक-दूसरे को अनफॉलो
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से खबरें आ रही हैं कि हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा के बीच रिश्ते खराब हो गए हैं। इन दोनों के बीच अनबन होने की अफवाहें उड़ने लगी है। वहीं, कुछ दिन पहले हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया है। इसके अलावा कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इन दोनों के बीच टकराव दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है।
बता दें कि आईपीएल 2024 के शुरुआती चरण के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। 22 मार्च से टूर्नामेंट का आगाज होगा। वहीं, मुंबई इंडियंस को अपना पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है। 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और शुभमन गिल बतौर कप्तान सीजन का अपना-अपना पहला मैच खेलेंगे।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां