दूध में पड़ी मक्खी की तरह इस खिलाड़ी को निकाला गया टीम इंडिया से बाहर, खुद आकाश चोपड़ा ने भी मानी ये बात

Published - 07 Dec 2023, 04:34 AM

Aakash Chopra, Umran Malik, Indian vs South Africa

Aakash Chopra: दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा हुए काफी समय हो गया है। लेकिन टीम चयन पर चल रही चर्चा अभी तक खत्म नहीं हुई है। अब भारत के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने भारत के स्पीड स्टार कहे जाने वाले खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं देने पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने इस बात पर भी हैरानी जताई है कि सिर्फ भारत की मुख्य टीम ही नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को इंडिया ए टीम के लायक भी नहीं समझा रहा है। इस बारे में आकाश चोपड़ा ने और क्या कुछ कहा है आइये जानते हैं।

Aakash Chopra ने चयनकर्ताओं पर निकाली भड़ास

Aakash Chopra

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमरान मलिक तीन महीने पहले टीम इंडिया के लिए खेल रहे थे लेकिन अब वह टीम से गायब हैं। दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए चुनी गई तीन टीमों में उनका नाम नहीं था। यहां तक ​​कि चयन समिति ने भी उन्हें इंडिया ए टीम के लिए फिट नहीं माना। पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने चयनकर्ताओं के उमरान के प्रति इस रवैये पर हैरानी जताई है। आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra)ने कहा कि उमरान को टीम से ऐसे बाहर निकाला गया जैसे दूध से मक्खी को निकाल दिया जाता है।

'उमरान को दूध में पड़ी मक्खी की तरह निकाल दिया गया'-आकाश चोपड़ा

Umran Malik

आकाश चोपड़ा(Aakash Chopra) से उनके यूट्यूब चैनल पर एक शख्स ने पूछा कि क्या उमरान मलिक को टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया जाना चाहिए। इस पर आकाश ने कहा,

''मुझे लगता है कि उनके नाम पर विचार किया जाना चाहिए। आपने कुछ समय पहले उसे टीम में रखा था। आपने उन्हें वेस्टइंडीज या आयरलैंड दौरे पर खिलाया था, तब से वह बाहर हैं। उन्हें दूध में पड़ी मक्खी की तरह निकाल दिया गया। आप किसी को मौका देते हैं और फिर अचानक उसे बाहर निकाल देते हैं, जो मुझे ये सही नहीं लगता।"

उमरान मलिक को इंडिया ए टीम के लिए भी फिट नहीं माना जा रहा- आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra)ने कहा, ''कम से कम उमरान मलिक को 'स्कीम ऑफ थिंग्स' में रखा जाना चाहिए। ये हैरानी की बात है कि उन्हें इंडिया ए टीम में जगह नहीं दी गई है, जो खिलाड़ी तीन महीने पहले टीम इंडिया का हिस्सा था वह अब इंडिया ए टीम में भी कैसे नहीं हो सकता।'' आकाश ने कहा कि जहां तक ​​टी20 टीम में शामिल होने की बात है तो उन्हें बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

जुलाई में खेला था उमरान ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच

उमरान मलिक ने अपने वनडे डेब्यू में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 विकेट लिए, जबकि आयरलैंड के खिलाफ अपने टी20 डेब्यू में वह एक भी विकेट लेने में असफल रहे। 24 साल के गेंदबाज ने अपना आखिरी वनडे मैच इसी साल जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर खेला था। उन्होंने आखिरी टी20 मैच इसी साल फरवरी में अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। उमरान ने 10 वनडे मैचों में 13 विकेट लिए हैं, जबकि आठ टी20 मैचों में उनके नाम 11 विकेट हैं। उमरान को भविष्य का सबसे स्पीड स्टार गेंदबाज कहा जाता है। उनकी गेंदबाजी में गति तो है, लेकिन फिर भी वह लाइन लेंथ से भटकते नजर आते हैं।

ये भी पढ़ें: दीपक चाहर के रिप्लेसमेंट का ऐलान, 32 साल के इस गेंदबाज को साउथ अफ्रीका दौरे पर अचानक मिली जगह

Tagged:

aakash chopra team india IND VS SA Umran malik
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.