Aakash Chopra: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 17वां सीजन अप्रैल में खेला जाएगा. लेकिन उससे पहले 19 दिसंबर को मिनी ऑक्शन आयोजित किया जाएगा. जिसमें 333 खिलाड़ियों की किमस्त का फैसला किया जाएगा. इनमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे होंगे जिन्हें फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल करने के लिए करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा सकती है. नीलामी से पहले टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चौपड़ा (Aakash Chopra) ने एक ऐसे खिलाड़ी के नाम का खुसाला किया जो ऑक्शन में सबसे महंगा बिक सकता है. आइए इस रिपोर्ट में जानते है उस खिलाड़ी के बारे में...
ऑक्शन से पहले Aakash Chopra ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
दुबई में 19 दिसंबर को होने जा रहे मिनी ऑक्शन (IPL 2024 Auction) में खिलाड़ियों पर दनादन पैसों की बरसात हो सकती है. आईपीएल 2024 से पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने अपने टारगेट सेट कर लिए हैं. उन्हें नीलामी में किस प्लेयर पर फोकस करना है. सभी फ्रेंचाइजी माइंड गेम खेलते हुए बड़े खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगी. पूर्व खिलाड़ी आकाश चौपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) पर बड़ी बोली लग सकती है.आकाश चोपड़ा ने जियो सिनेमा के स्पोर्ट्स शो आकाशवाणी पर कहा,
''मिचेल स्टार्क लाखों डॉलर अपने नाम कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जितने भी खिलाड़ी खेलते हैं, लगभग सभी ने आईपीएल 2024 ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर कराया है. लेकिन इनमें सबसे ज्यादा लोकप्रिय नाम मिचेल स्टार्क का है.
वह नई गेंद के साथ खतरनाक गेंदबाज है और वह शुरुआती विकेट निकालता है और साथ ही यॉर्कर भी अच्छी डालता है. वह इसके अलावा अच्छा डेथ बॉलर भी है, उनके आईपीएल नंबर भी काफी प्रभावशाली हैं. वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलकर अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं.''
इन खिलाड़ियों पर भी रहेगी फ्रेंचाइजियों की नजर
आईपीएल की टीमें अपनी टीम को मजबूत करने के लिए मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) के अलावा और कुछ खिलाड़ियों पर बड़ा दांव खेल सकती है. विश्व कप 2023 में साउथ के तेज गेंजबाज गेराल्ड कोएट्जी ने काफी प्रभावित किया. इस खिलाड़ी पर भी फ्रेंचाइजी की नजर रहने वाली है. आकाश चौपड़ा (Aakash Chopra) ने आगे बात करते हुए कहा,
''इस ऑक्शन की ही बात करें तो स्टार्क के अलावा गेराल्ड कोएट्जी, जोश हेजलवुड, दिलशान मधुशंका, बेन ड्वारशुइस जैसे अहम गेंदबाज होंगे.''
यह भी पढ़े: भारत को मिल गया रिंकू सिंह से भी खतरनाक फिनिशर, हार्दिक पंड्या भी जल्द होंगे टीम इंडिया से बाहर!