पूर्व भारतीय ने की BCCI से डिमांड, 'रवींद्र जडेजा को 7 करोड़ वाली कैटेगिरी में करना चाहिए शामिल'

author-image
Rubin Ahmad
New Update
KAPIL DEV

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने रवींद्र जडेजा को लेकर बड़ा बयान दिया है. भारतीय टीम के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. जडेजा ने मोहाली में खेले गये पहले टेस्ट मैट में 175 रन की यादगार पारी खेलते हुए 9 विकेट अपने नाम किये. उन्होंने बेहतरीन वापसी की है. जिसके लिए आकाश चौपड़ा (Aakash Chopra) कि उन्हें ग्रेड ए प्लस कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया जाना चाहिए.

Aakash Chopra ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर दिया ये रिएक्शन

Aakash Chopra Select India probable 15 squad for ICC T20 World Cup 2022 Aakash Chopra

धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं. क्योंकि ये खिलाड़ी बल्ले और ब़ल दोनों में हाथ आजमाने में माहिर है. जैसा कि क श्रीलंका के पहले टेस्ट मैच में देखा गया था. रविंद्र जडेजा ने अपने किरयर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए नाबाद 175 रन बनाए. वही दोनों पारियों में 9 विकेट लेकर मेहमान टीम की कमर तोड़ दी. उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा कि,

"जिस श्रेणी में कोई बदलाव नहीं हुआ वह ए + श्रेणी है, जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह हैं। लेकिन रवींद्र जडेजा क्यों नहीं? मुझे लगता है कि उस सूची में जडेजा का नाम होना चाहिए। अगली केंद्रीय अनुबंध सूची में, मुझे विश्वास है कि जडेजा का नाम उस श्रेणी में होगा, क्योंकि उन्होंने बहुत शानदार प्रदर्शन किया है।''

BCCI ने जारी किया था सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट

Ravindra Jadeja

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Centra Contract 2022) जारी किया गया. जो हर साल बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से किया जाता है. जिसमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर अनुबंध किया जाता है नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कई बड़े खिलाड़ियों को नुकसान हुआ है. बीसीसीआई के नए सालाना कॉन्ट्रैक्ट में कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ग्रेड ए प्लस (A+) में जगह मिली.

कैटेगरी ए में 2021-22 चक्र के लिए केवल पांच खिलाड़ियों को जगह दी गई. जबकि पिछले साल ए श्रेणी में 10 खिलाड़ी थे. चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी डिमोट हुए हैं. रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी ताजा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में श्रेणी ए का हिस्सा हैं.

bcci jadeja ravindra jadeja aakash chopra