भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को लेकर ऐसा बयान दिया. जिसे जानकर उनके फैंस को बड़ा झटका लग सकता है.
दरअसल एशिया कप इस महीने की 27 तारीख से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शुरू होने जा रहा है. ऐसे में फैंस की निगाहें स्टार ऑलराउंडर जड्डू पर होगी, क्योंकि वो इस दौरे पर टीम का हिस्सा है, मगर आकाश चोपड़ा का टी20 विश्व कप 2022 में वो टीम इंडिया को ऑप्शन होंगे या नहीं, जिसकी टीम को उन्हें तलाश है?
Ravindra Jadeja टी20 वर्ल्ड में होगे टीम इंडिया का हिस्सा?
टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को सधी हुई गेंदबाजी और धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. जड्डू एशिया कप 2022 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का हिस्सा हैं.
आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में जडेजा के चयन को लेकर किसी को कोई संकोच नहीं हो सकता है, तो फिर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का टी-20 वर्ल्ड में उनके चयन पर सवाल उठाना थोड़ा परेशान करता है. पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
" रवींद्र जडेजा निश्चित रूप से खेलेंगे, ये आप और मैं दोनों जानते हैं, लेकिन वो आपको बहुत अधिक विकेट नहीं देंगे, इसके लिए तैयार रहें. आईना झूठ नहीं बोलता. अगर हम उनके मैचों की संख्या देखें, तो उसने टी 20 वर्ल्ड कप के बाद से सात मैच खेले हैं, सिर्फ चार विकेट लिए हैं, औसत 43 से ऊपर है और इकॉनमी भी 8.5 के करीब है. ये बहुत अच्छा नहीं है".
जडेजा के प्रदर्शन पर साधा निशाना
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर एक बहस सी छिड़ गई है, क्योंकि उन्होंने एक तरीके से टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के प्रदर्शन पर सवाल उठाए हैं. चोपड़ा का मानना है कि जडेजा का टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने इस बड़े टूर्नामेंट में गेंदबाजी करते हुए कोई खास कमाल नहीं दिखाया है. आकाश चोपड़ा ने जडेजा के प्रदर्शन में कमियां गिनाते हुए कहा,
"उनके द्वारा खेले गए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में विकेट लेने की क्षमता नहीं देखी गई है या उन्होंने विकेट नहीं लिए हैं. आईपीएल भी यही कहानी कहता है. पिछले आईपीएल में 10 मैच खेले और लगभग 50 की औसत से पांच विकेट. इसके अलावा 7.50 की इकॉनमी और स्ट्राइक रेट 40 के करीब"