बाबर आजम को लेकर सच हुई आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी, 1 ट्वीट में लिख दी पाक कप्तान की पारी की कहानी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Babar Azam को लेकर सच हुई Aakash Chopra की भविष्यवाणी, 1 ट्वीट में लिख दी पाक कप्तान की पारी की कहानी

Babar Azam: विश्व कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. उम्मीद की जा रही थी कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपना शानदार प्रदर्शन करेगी, लेकिन ऐसा नही हो पाया, पाकिस्तान की टीम ने विश्व कप 2023 में अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन किया. पाक टीम के साथ-साथ बाबार आज़म का प्रदर्शन औसतन रहा. उन्हें पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा की नज़र लग गई. आकाश चोपड़ा ने मैच के दौरान बाबर आज़म (Babar Azam) को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की,जो थोड़ी देक बाद सच हो गई.

सच हुई आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी

publive-image

भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान आकाश चोपड़ा ने बाबर आज़म को लेकर बड़ा दावा किया था. उन्होंने कहा था कि इस मैच में बाबर के लिए भारत के खिलाफ पहला 50 रन बनाने का अच्छा मौका है. यह बात उन्होंने तब कही थी, जब बाबर आज़म क्रीज पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे, लेकिन थोड़ी देर बाद  पाकिस्तानी कप्तान ने अपना 50 रन पूरा किया और आउट हो गए, अब फैंस का मानना है कि बाबर आज़म को आकाश चोपड़ा की नज़र लग गई.

आकाश ने एक्स पर दी थी जानकारी

Aakash Chopra

बता दें कि आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से भविष्यवाणी करते हुए लिखा था.

यह एक सपाट पिच है. बिलकुल सपाट जैसा. पाकिस्तान को बैट-आउट करने का मौका गँवा दिया गया. आइए आशा करते हैं कि कुलदीप तीन को चुने... और पाकिस्तान को 270 के नीचे रखा जाए. यह बाबर के लिए भारत के खिलाफ अपना पहला वनडे 50 रन बनाने का सबसे अच्छा मौका है.

आकाश ने यह बात 2:39 मिनट पर कही थी, जो थोड़ी देर बात सच हो गई.

IwAR1EnSGdr_JIPd2OAUGupjPxFHgkXBJPGuFjFLhlzWfcyLa6eIS7u8Nz4fs

पाकिस्तान का निराशजनक प्रदर्शन

Imam-ul-Haq

मैच की बात करें तो पाकिस्तान का इस मैच में निराशजनक प्रदर्शन रहा था. कप्तान बाबर आज़म के अलावा सबसे ज्यादा रन मोहम्मद रिज़वान ने बनाए. उन्होंने 49 रनों की पारी खेली थी. इन दोनों बल्लेबाज़ों के अलावा इमाम-उल-हक ने 36 रनों की पारी खेली, जबकि अबदुल्लाह शफीक ने 20 रन बनाए थे. इन 4 बल्लेबाज़ों के अलावा कोई भी दहाईं का आकंड़ा पार नहीं कर पाया, जिसकी वजह से पाकिस्तान 191 रन पर ऑलआउट हो गई.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: अगर चोटिल होकर बिस्तर ना पकड़ता ये भारतीय खिलाड़ी, तो टीम इंडिया का वर्ल्ड कप चैंपियन बनना था कंफर्म

babar azam aakash chopra World Cup 2023