Aakash Chopra ने आखिरी T20I मैच के लिए चुनी भारत की प्लेइंग-XI, किए बड़े बदलाव

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IND vs SL Aakash Chopra on indian team changes in 3rd T20

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज अपने नाम कर ली है. आज तीसरा टी-20 मैच खेला जाना है और उससे पहले आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बदलाव को लेकर प्रतिक्रिया दी है. तीन मैचों की टी20 सीरीज (IND vs SL) में टीम इंडिया ने लगातार दूसरा मैच जीतकर इस श्रृंखला पर 2-0 से बढ़त हासिल की है. आखिरी मुकाबले में रोहित शर्मा के पास बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का मौका होगा. ऐसे में पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने क्या कुछ कहा है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

आखिरी मैच से पहले पूर्व क्रिकेटर ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

 Aakash Chopra on Team india playing XI Changes

दरअसल पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि वो बल्लेबाजी विभाग में कोई बदलाव नहीं देखते हैं. लेकिन, गेंदबाजों को रोटेट किया जा सकता है. हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर फैंस के सवालों का जवाब देते हुए पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम रविंद्र जडेजा के ऊपर आने से काफी सेटल लग रहा है. इसी वजह से मैनेजमेंट शायद बल्लेबाजी विभाग में कोई छेड़छाड़ ना करे. इस बारे में अपना पक्ष रखते हुए आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा,

"बल्लेबाजों में केवल मयंक अग्रवाल हैं जिन्हें मौका मिल सकता है. लेकिन, मुझे नहीं लगता कि वह खेलेंगे. ईशान किशन खेलेंगे और रोहित भी नजर आएंगे. संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, दीपक हूड्डा, वेंकटेश अय्यर - मुझे इस लाइनअप में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है. जड्डू भी इन दिनों ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी कर रहे हैं. इसलिए मुझे वहां कोई बदलाव नहीं दिख रहा है. हालांकि मुझे गेंदबाजी आक्रमण में बदलाव की उम्मीद है."

गेंदबाजी क्रम में हो सकते हैं ये बड़े बदलाव

 Aakash Chopra on IND vs SL 3rd T20 Match

इसके साथ ही गेंदबाजी क्रम में बदलावों के बारे में बात करते हुए आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा,

"भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया जा सकता है उनकी जगह अवेश खान को मौका दे सकते हैं. सिराज को बुमराह की जगह लाया जा सकता है. अगर आप चहल को भी आराम देना चाहते हैं, तो आप कुलदीप यादव को भी एक मैच में खेलने का मौका दे सकते हैं. यदि वो रविंद्र जडेजा को आराम देते हैं, जो कि मुझे नहीं लगता होगा तो रवि बिश्नोई को मौका मिल सकता है. इसलिए मुझे बल्लेबाजी विभाग में बदलाव नहीं दिखता है. लेकिन, गेंदबाजी में बदलाव देखने को मिल सकते हैं."

दरअसल अभी तक भारतीय टीम ने घरेलू सरजमीं पर पहले वेस्टइंडीज को धूल चटाई. इसके बाद श्रीलंका को अपना आक्रामक रूप दिखा रही है. शनिवार को टीम इंडिया ने लगातार 7वीं जीत हासिल की थी. वहीं लंकाई टीम के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच जीतकर इस पेटीएम ट्रॉफी को भी अपने नाम कर लिया है. आज सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया विरोधी टीम को क्लीन स्वीप करने की इरादे से उतरेगी.

aakash chopra