IPL 2020: आकाश चोपड़ा ने चुनी सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन, दिग्गज को नहीं दी जगह

Published - 10 Sep 2020, 12:34 PM

खिलाड़ी

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज तथा मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल के 13वें सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की आइडियल प्लेइंग इलेवन का चयन किया है. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं. इसके आलावा आकाश ने टीम में युवा खिलाड़ियों को भी शामिल किया है. वहीं गेंदबाजी में अनुभव को ज्यादा तवज्जो दी है.

आकाश चोपड़ा ने वार्नर और बेयरेस्टो को दी सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी

आकाश चोपड़ा ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो में सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन का चयन किया है. इस दौरान उन्होंने टीम में कई अहम खिलाड़ियों को चुना. सबसे पहले उन्होंने टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर का चयन किया. इसके बाद उनके सलामी जोड़ी के तौर पर इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो का चयन किया. इस पर बोलते हुए उन्होंने कहा,

''मैं कप्तान डेविड वार्नर और विकेट कीपर जॉनी बेयरेस्टो के साथ शुरुआत करूंगा. वह एक आईपीएल दिग्गज हैं, उनके आँकड़े भारतीय बल्लेबाजों से भी बेहतर हैं.''

मनीष पांडे, विजय शंकर और विराट सिंह को दी मध्यक्रम की जिम्मेदारी

नंबर 3 पर उन्होंने मनीष पांडे और नंबर 4 पर विजय शंकर का चयन किया। नंबर 5 पर विराट सिंह का चयन किया जो झारखंड के हैं और एम एस धोनी को काफी पसंद करते हैं. विराट सिंह चौके-छक्के लगाने में माहिर हैं लेकिन अभी तक उन्हें आईपीएल में मौका नहीं मिला है.

मोहम्मद नबी, शाहबाद नदीम और राशिद खान के रूप में चुने 2 ऑल राउंडर

इसके बाद उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की इस प्लेइंग इलेवन में गेंदबाजों का चयन किया. उन्होंने 3 स्पिनर्स का चयन किया. आकाश चोपड़ा ने यूएई में कंडीशंस की वजह मिचेल मार्श की जगह मोहम्मद नबी का चयन किया क्योंकि वो बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी करते हैं. इसके अलावा राशिद खान दूसरे स्पिनर के तौर पर होंगे और फिर शाहबाज नदीम को भी जगह दी.

भुवनेश्वर कुमार, खलील और सिद्धार्थ कॉल को दी गेंदबाजी की जिम्मेदारी

वहीं टीम के तेज गेंदबाजों में उन्होंने भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा में से किसी एक का चयन करने को कहा.आपको बता दें कि इससे पहले आकाश चोपड़ा और भी कई टीमों की आइडियल प्लेइंग इलेवन का चयन कर चुके हैं. वो आरसीबी, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की प्लेइंग इलेवन चुन चुके हैं.

इसके अलावा उन्होंने हर आईपीएल टीम के मोस्ट वैल्य़ूएबल प्लेयर का चयन भी किया था.

आकाश चोपड़ा का आदर्श सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन

डेविड वार्नर (c), जॉनी बेयरस्टो (wk), मनीष पांडे, विजय शंकर, विराट सिंह, मोहम्मद नबी, राशिद खान, शाहबाज नदीम, भुवनेश्वर कुमार, खलेल अहमद, सिद्दार्थ कौल, संदीप शर्मा.

Tagged:

सनराइजर्स हैदराबाद मोहम्मद नबी डेविड वार्नर