आकाश चोपड़ा प्रत्येक देश के एक खिलाड़ी के साथ बनाई सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम, भारत से इस खिलाड़ी को मिली जगह
Published - 02 May 2020, 03:57 AM

Table of Contents
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और एक प्रसिद्ध कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि प्रत्येक देश से सिर्फ एक खिलाड़ी को लेते हुए सर्वश्रेष्ठ टी20 इलेवन का चयन करना बेहद ही कठिन काम है. हाल में ही आकाश चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर अपने द्वारा चुनी गई टी20 इलेवन का चयन किया.
टीम में नहीं मिली रोहित-कोहली को जगह
यह बात बेहद ही चौकाने वाली जरुर है, लेकिन आकाश चोपड़ा ने प्रत्येक देश से एक खिलाड़ी का चयन करते हुए अपनी जो सर्वश्रेष्ठ टी20 इलेवन टीम बनाई उसमें उन्होंने ना तो भारतीय कप्तान विराट कोहली को जगह दी और ना ही उपकप्तान रोहित शर्मा को...
विराट और रोहित के स्थान पर आकाश ने भारत से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नाम का चयन किया. आप सभी को बता दे कि विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20I में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी है. वही बुमराह अभी तक 49 टी20I मैचों में 59 विकेट हासिल कर चुके हैं.
बतौर सलमी बल्लेबाज इनका हुआ चयन
चोपड़ा के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत इंग्लैंड के जोस बटलर और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर ने की. दोनों ही विस्फोटक बल्लेबाज हैं और मैदान पर बड़ी बड़ी लगाने के लिए जाने जाते हैं। बटलर ने 69 T20I मैचों में 139.69 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 1334 रन बनाए हैं, जबकि वार्नर ने 79 टी20II मैचों में 31.53 के औसत और 140.48 के स्ट्राइक रेट से 2207 रन बनाए हैं.
न्यूजीलैंड के दक्षिणप्रेमी सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो, जिनके नाम तीन टी 20 शतक हैं, चोपड़ा के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं. मुनरो ने 65 T20I मैचों में 31.34 की औसत और 156.44 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 1724 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के प्रतिभाशाली बल्लेबाज बाबर आज़म को चौथे क्रम के बल्लेबाज के रूप में टीम में स्थान मिला. बाबर 38 टी20I मैचों में 50.72 की शानदार औसत से 1471 रन बनाए.
बतौर ऑलराउंडर इन्होंने मारी बाजी
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने बल्लेबाजी क्रम में पांचवां स्थान हासिल किया क्योंकि दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 26.12 की औसत से 78 टी20I मैचों में 1672 रन बनाए थे.
बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल को टीम में बतौर ऑल राउंडर शामिल किया गया. हसन ने 76 टी20I में 1567 रन बनाए हैं जबकि उन्होंने 92 विकेट लिए हैं. दूसरी ओर, रसेल ने 49 टी20 में 540 रन बनाए हैं और 26 विकेट लिए हैं.
इनको बनाया कप्तान
अफगानिस्तान के दिग्गज राशिद खान और नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लामिछाने टीम में दो स्पिनर हैं. राशिद ने 49 टी20II में 89 विकेट झटके हैं जबकि लामिछाने ने 21 टी20I मैचों में 34 विकेट झटके हैं.
जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा ने तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में जगह बनाई. ये दोनों तेज गेंदबाज डेथ ओवरों में सर्वश्रेष्ठ हैं और सटीक यॉर्कर डालने के लिए जाने जाते हैं. बुमराह ने 49 T20I मैचों में 59 विकेट लिए हैं जबकि मलिंगा ने 84 T20I मैचों में 107 विकेट लिए हैं.
साथ ही आकाश चोपड़ा ने अपनी सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम में बतौर कप्तान के रूप में लसिथ मलिंगा के नाम पर मुहर लगाई. मलिंगा अपनी कप्तानी में श्रीलंका को साल 2014 का टी20 विश्व कप जीता चुके है.
आकाश चोपड़ा की टीम पर एक नज़र
डेविड वार्नर, जोस बटलर (विकेटकीपर), कोलिन मुनरो, बाबर आज़म, एबी डिविलियर्स, शाकिब अल हसन, आंद्रे रसल, राशिद खान, संदीप लामिछाने, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा (कप्तान)