Team India: भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच 3 मैचों की टी 20 सीरीज का आगाज 11 जनवरी से हो रहा है. 11 जनवरी को मोहाली में पहला टी20 खेला जाएगा. लंबे समय बाद कप्तान रोहित शर्मा और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली छोटे फॉर्मेट में लौटे हैं इसलिए अफगानिस्तान सीरीज को लेकर रोमांच बढ़ गया है. पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग XI कैसी हो सकती है इसको लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं. इसी बीच एक मजबूत प्लेइंग XI सामने आया है.
इन बल्लेबाजों को मिल सकता है मौका
अफगानिस्तान के साथ होने वाले पहले टी 20 मैच के लिए दिग्गज कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपनी टीम इंडिया (Team India) प्लेइंग XI का ऐलान किया है. आकाश ने प्लेइंग XI में बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल को चुना है. वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली को जगह दी है. चौथे नंबर पर आकाश ने रिंकू सिंह और पांचवें नंबर पर जितेश शर्मा को रखा है. इस टीम में बतौर विकेटकीपर संजू सैमसन और ऑलराउंडर शिवम दुबे और अक्षर पटेल को भी जगह मिली है.
इन गेंदबाजों को मौका
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने पहले टी 20 के लिए अपनी प्लेइंग XI में एक स्पिनर और 2 तेज गेंदबाजों को जगह दी है. बतौर स्पिनर उन्होंने कुलदीप यादव को जगह दी है जबकि दो तेज गेंदबाज के रुप में अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार का चयन किया है. आकाश की टीम में यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई और आवेश खान जगह नहीं बना सके हैं.
पहले टी 20 के लिए आकाश चोपड़ा प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार
अफगानिस्तान टी 20 सीरीज के लिए टीम इंडिया स्कवॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार
ये भी पढ़ें- चेतेश्वर पुजारा की फिर होने जा रही है टेस्ट टीम में एंट्री, इस फ्लॉप खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस
ये भी पढ़ें- IPL 2024 से पहले फैंस के लिए आई चौंकाने वाली खबर, सिर्फ इन 2 शहरों में खेले जाएंगे मैच