साल 2011 के अंत होने से पहले भारतीय पूर्व क्रिकेटर और कमंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने इस साल के अपने बेस्ट इंडियन प्लेयर का चुनाव किया हैं. ICC T20 world cup 2021 को अगर निकाल दिया जाए तो साल 2021 भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काफी शानदार रहा.
इस साल भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे मजबूत टीमों के खिलाफ उनकी घरेलु सरजमी पर जाकर टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रही. इस साल टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और ईशान किशन (Ishan Kishan) जैसे युवा खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू करते हुए शानदार प्रदर्शन किया तो वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे सीनियर खिलाड़ियों का भी जमकर बोलबाला रहा.
मेरे टेस्ट बैटर ऑफ द ईयर रोहित शर्मा होंगे: आकाश चोपड़ा
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और कमंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक वीडियो में टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन के बारे में बताया और खेल के इस सबसे लम्बे फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए इस साल के सबसे बेस्ट प्लेयर का चुनाव करते हुए कहा,
कई सारे नाम दिमाग में है. ऋषभ पंत (Rishabh pant) का नाम भी है क्योंकि उन्होंने काफी रन बनाए हैं. उनके प्रदर्शन की बदौलत ही भारत ने गाबा में जीत हासिल की थी. हालांकि मेरे टेस्ट बैटर ऑफ द ईयर रोहित शर्मा होंगे क्योंकि उन्होंने कई निर्णायक पारियां टेस्ट मैचों में खेली है. इंग्लैंड के चुनौतीपूर्ण कंडीशन और चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में उनका प्रदर्शन काफी लाजवाब रहा था. हमने रोहित शर्मा की एक अलग ही बल्लेबाजी देखी.
Also Read: IPL 2022: आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra)ने की भविष्यवाणी, इन 6 खिलाड़ियों पर ऑक्शन में बरसेगा पैसा
टी20 क्रिकेट में भी रोहित शर्मा हैं सबसे आगे
आकाश (Aakash Chopra) ने अपने विडियो में इस साल टी20 क्रिकेट में भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भारतीय टीम का बेस्ट प्लेयर बताया हैं. उन्होंने कहा,
टी20 में आप राहुल के बारे में बात करते हैं लेकिन उन्होंने उतने ज्यादा रन नहीं बनाए हैं. कोहली ने भी उतने रन नहीं बनाए हैं. मेरी राय में एक बार फिर रोहित इस लिस्ट में सबसे आगे हैं. इस साल उनका औसत और स्ट्राइक रेट दोनों ऊपर ही रहा है. वो इस साल टी20 के कप्तान भी बने. इसलिए इस साल के बेस्ट टेस्ट और टी20 बैटर का अवॉर्ड मैं रोहित शर्मा को दूंगा.
आकाश (Aakash Chopra) ने इसके अलावा भारतीय दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को इस साल का बेस्ट गेंदबाज चुना हैं. अश्विन ने इस साल कुल 52 विकेट चटकाए तो वही लगभग 4 सालों के बाद उन्होंने लिमिटेड ओवर क्रिकेट में भी वापसी की. इसके अलावा उन्होंने अक्षर पटेल (Axar Patel) को बेस्ट डेब्यूटेंट खिलाड़ी चुना है, जिन्होंने इस साल केवल पांच ही टेस्ट मैचों में 36 विकेट चटकाए हैं.
सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE
Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score