Aakash Chopra ने की बड़ी भविष्यवाणी, बोले- 20 करोड़ में बिक सकता है ये मशहूर खिलाड़ी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
KL Rahul can sell for 20 crores in IPL 2022 auction-aakash chopra

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने शुक्रवार को आईपीएल के 15वें सीजन की मेगा नीलामी को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है. इसी के साथ उन्होंने उस क्रिकेटर का नाम भी बताया है जो इस ऑक्शन में सबसे महंगा खिलाड़ी बन सकता है. कौन है वो क्रिकेटर जिस पर पैसों की बरसात हो सकती है इसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने इसके पीछे की वजह भी बताई है.

इस खिलाड़ी पर लग सकती है 20 करोड़ की बोली- आकाश चोपड़ा

aakash chopra

दरअसल भारतीय पूर्व क्रिकेटर का कहना है कि भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल आगामी मेगा नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. उन्होंने ये बात भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच के दौरान कहा है. कीवी टीम के खिलाफ दूसरे मैच में केएल राहुल और रोहित शर्मा (Rohit Sharma ) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. जिसकी बदौलत भारत ने 7 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया था.

केएल राहुल को लगातार जबरदस्त फॉर्म में देखने के बाद आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने ऑफिशियल ट्वीट अकाउंट पर एक ट्वीट भी किया. उस ट्वीट में उन्होंने लिखा,

'यदि केएल राहुल ऑक्शन में जाते हैं और ड्राफ्ट सिस्टम में किसी खिलाड़ी की सैलरी की लिमिट नहीं तय होती है तो राहुल आसानी से आगामी मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी होंगे. 20 करोड़ से ज्यादा.''

इन टीमों के कप्तान बन सकते हैं राहुल

aakash chopra on kl rahul

पूर्व क्रिकेटर की ये भविष्यवाणी कितनी सही साबित होती है ये तो कहना मुश्किल है. लेकिन, जिस तरह की फॉर्म में इस समय राहुल चल रहे हैं उसे देखते हुए पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) की इस बात को सिरे से नकारा भी नहीं जाता है. न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को केएल राहुल ने महज 36 गेंदों में 53 रन बनाए थे. इस पारी में उन्होंने 6 चौके और दो जबरदस्त छक्के जडे थे. रोहित शर्मा और उनके बीच 117 रन की साझेदारी हुई थी.

आईपीएल के 15वें सीजन की बात तो इस साल दो और नई टीमें आ रही हैं. ये दोनों टीमें लखनऊ और अहमदाबाद से हैं. संजीव गोयनका की मालिकाना हक वाली आरपीएसजी ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपये की बोली लगाकर लखनऊ फ्रेंचाइजी को खरीदा है. वहीं सीवीसी कैपिटल ने अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को 5625 करोड़ रुपये की सफल बोली लगाई. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इनमें से किसी एक टीम की कप्तानी केएल राहुल को मिल सकती है.

aakash chopra IND vs NZ T20 Series 2021