Aakash Chopra: आईपीएल की 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) का 15वां सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. इस सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाने से कहीं पहले ही एमआई बाहर हो चुकी थी. इसकी बड़ी वजह फ्रेंचाइजी के कुछ बड़े नामी खिलाड़ी भी रहे जिनका बल्ला पूरी तरह से फ्लॉप रहा. इस सिलसिले में आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है और साथ ही उन्होंने ये प्रिडिक्ट भी कर दिया है कि अगले सीजन मुंबई इंडियंस किस दिग्गज के लिए अपनी टीम के दरवाजे बंद कर देगी.
मुंबई के दिग्गज खिलाड़ियों ने इस साल किया निराश
दरअसल इस साल एमआई के लिए खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में कैरेबियाई ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) का भी नाम शामिल था. जिन्होंने 15वें सीजन के 11 मैचों में 14.40 की बेहद शर्मनाक औसत से महज 144 रन ही बना सके थे. यही वजह है कि उन्हें लेकर पूर्व क्रिकेचर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि मुंबई अगली बार कैरेबियाई ऑलराउंडर को रिटेन नहीं करेगी.
मुंबई इंडियंस का IPL 2022 में इस साल बेहद बुरा हाल रहा है और सबसे पहले प्लेऑफ की दौड़ से इस टीम को बाहर का रास्ता तय करना पड़ा. इसके बाद किरोन पोलार्ड को प्लेइंग इलेवन से बाहर भी कर दिया गया था. इसकी वजह ये भी थी कि कप्तान रोहित शर्मा नए खिलाड़ियों को मौका दे रहे थे और वो लगातार बल्ले और गेंद से निराश कर रहे थे.
इन 4 खिलाड़ियों को रिलीज करने को लेकर Aakash Chopra ने की भविष्यवाणी
आकाश चोपड़ा ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल के जरिए किरोन पोलार्ड के बारे में बात करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि हमने कीरोन पोलार्ड का आखिरी मैच देखा. अगर एमआई उन्हें रिटेन नहीं करती है तो 6 करोड़ जारी किए जाएंगे. मुझे लगता है कि वे मुरुगन अश्विन (1.6 करोड़) को भी रिलीज कर सकते हैं. मैं जयदेव उनादकट (1.3 करोड़) के बारे में निश्चित नहीं हूं. लेकिन, वे निश्चित रूप से टाइमल मिल्स (1.5 करोड़) को अलविदा कह सकते हैं.'
इस सिलसिले में पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आगे तिलक वर्मा के बारे में बात करते हुए कहा,
'वह बिल्कुल शानदार हैं. उन्हें इस क्रम में बल्लेबाजी करने और उसे पूरा करने का मौका दिया गया. वह भविष्य का निवेश हैं. उनका स्वभाव बहुत अच्छा है. मुंबई ने साथ ही टिम डेविड पर पर्याप्त भरोसा नहीं दिखाया.'