आकाश चोपड़ा ने इंग्लिश बोर्ड को लगाई लताड़, याद दिलाए पुराने केस

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Aakash chopra-England

भारत-इंग्लैंड (India vs England) के बीच आखिरी मैनचेस्टर टेस्ट रद्द हो गया. जिसके लिए टीम इंडिया को आलोचना का सामना करना पड़ा. इसी बची आकाश चोपड़ा (Aakash chopra) ने ऐसे लोगों को आड़े हाथ लिया है जिन्होंने भारत की निंदा की है. आखिरी मैच कोरोना के कारण रद्द करने का फैसला किया गया. जिसके बाद इंग्लिश मीडिया ने इसका जिम्मेदार रवि शास्त्री समेत पूरी टीम को ठहरा दिया. 4 मुकाबले संपन्न हो चुके थे और टीम इंडिया इस सीरीज पर 2-1 से बढ़त ले चुकी थी. 5वां टेस्ट सीरीज का अंतिम निर्णय था. लेकिन, कोरोना की वजह से ये संभव नहीं हो सका.

भारतीय खिलाड़ियों की निंदा करने वालों पर भड़के पूर्व खिलाड़ी

Aakash chopra

भारतीय खेमें में कोरोना के कई मामले सामने आने के बाद प्लेयर्स ने इस टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में उतरने से मना कर दिया था. मैच के शुरू होने से दो घंटे पहले ईसीबी ने इसे रद्द करने की घोषणा कर दी थी. इस फैसले के बाद तो भारतीय खिलाड़ियों की जमकर आलोचना हुई. यहां तक कि, ऐसी बातें भी कही गई कि आईपीएल 2021 के दूसरे फेज की शुरुआत के कारण टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने 5वें टेस्ट में हिस्सा लेने से मना कर दिया.

इस तरह का दावा करने वाले लोगों पर अब भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का गुस्सा फूट पड़ा है. इस बारे में अपने यूट्यूब चैनल के जरिए उन्होंने बात करते हुए ऐसे लोगों की डमकर क्लास लगाई है. साथ ही उन्होंने इंग्लैंड टीम के अतीत के कुछ फैसलों का भी जिक्र किया. इंग्लैंड की टीम पिछले साल साउथ अफ्रीका से बीच में ही लौट आई थी. इसके पीछे की वजह ये थी कि, साउथ अफ्रीका में कोरोना के मामले सामने आए थे.

कोविड से अचानक से इतना डीसेनेटाइजेशन क्यों?- भारतीय पूर्व बल्लेबाज

publive-image

पुराने मसलों का जिक्र करते हुए आकाश ने चोपड़ा (Aakash chopra) ने कहा कि,

“आपको थोड़ा अपने अंदर की तरफ देखना होगा. आप (इंग्लैंड) साउथ अफ्रीका से वापस आ गए थे. आपकी टीम में कोई भी केस नहीं था. श्रीलंका- आप फिर वापस आ गए थे. आप दूसरे देशों से जल्दी वापस आ गए. तो अब कोविड से अचानक से इतना डीसेनेटाइजेशन क्यों?”

इसके साथ ही पूर्व क्रिकेटर ने बीसीसीआई और ईसीबी के विचारों के बीच अंतर की भी बात की. उन्होंने कहा कि,

“भारतीय बोर्ड को लगता है कि यह कोविड के कारण रद्द किया गया. जाहिर सी बात है क्योंकि केस लगातार बढ़ रहे थे. हमारे खिलाड़ियों की रिपोर्ट हालांकि निगेटिव आई. कल को हो सकता है कि वह आने वाले दिनों में पॉजिटिव निकल आएं. इंग्लैंड को लगता है कि मेहमान टीम के पास 20 खिलाड़ी हैं. सभी दो टेस्ट में निगेटिव आए. कोई केस नहीं है तो आप इसे कोविड के कारण रद्द हुआ क्यों मान रहे हैं.”

आप इस टेस्ट को कोरोना की वजह से ही रद्द मानें

publive-image

आखिर में आकाश चोपड़ा (Aakash chopra) ने अपने बयान में ये भी कहा कि,

"मेरा मानना ये है कि यह अजीब तरह की स्थिति थी. आपको इस कोरोना की वजह से रद्द मानना चाहिए. इसका सिंपल सा कारण ये है कि आपके पास बेशक अभी कोविड के केस नहीं हों लेकिन आगे हो सकते थे. ऐसा नहीं है कि कोविड नहीं हुआ है और आप इस सीरीज से बाहर निकालने के बारे में सोच रहे हैं." 

बीसीसीआई आकाश चोपड़ा इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड भारत बनाम इंग्लैंड मैनचेस्टर टेस्ट 2021