IPL 2022 से पहले हुई बड़ी भविष्यवाणी, प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाएगी मुंबई इंडियंस

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Mumbai Indians-IPL 2022

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Akash Chopra) ने आईपीएल 2022 शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस की भविष्यवाणी कर दी है. उनका मानना है कि इस साल MI की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर पाएंगी. आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस अब तक की सबसे सफल टीम रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किए हैं. आइये जानते हैं आकाश चोपड़ा (Akash Chopra) ने किस आधार पर यह बात कही.

Akash Chopra ने किये चौंकाने वाले खुलासे

आईपीएल शुरू होने में महज केवल एक दिन बाकी है. कल से क्रिकेट का रोमांच बढ़ने वाला है. आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला कल CSK और KKR के बिच खेला जाएगा. उससे पहले आकाश चोपड़ा (Akash Chopra) ने आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए कई चौंकाने वाले खुलासे किये हैं. आकाश चोपड़ा ने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा कि,

"इस साल मुंबई इंडियंस की टीम IPL 2022 में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएंगी. आकाश चोपड़ा का मानना है कि इस साल सूर्याकुमार यादव ईशान किशन और रोहित शर्मा से ज्यादा रन बनाएंगे. वही अगर गेंदबाजी की बात करे तो एमआई की टीम में  ट्रेंट बोल्ट और राहुल चाहर के ना होने से छोड़ी सी कमजोर नजर आ रही है. ऐसे में बुमराह सबसे ज्यादा विकेट ले सकते है"

प्लेइंग-11 में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका?

Rohit Sharma Ishan Kishan Mumbai Indians Opening Pair

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी एक बार फिर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम खेलने के लिए तैयार है. रोहित की सेना 27 मार्च को दिल्ली के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलने मैदान पर होगी. ऐसे में मुंबई की टीम प्लेइंग इलेवन में धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल करना चाहेगी. ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम मैगा ऑक्शन में दोबारा हासिल किया था. टीम में क्विटन डीकॉक नहीं हैं. अब उनकी जगह ईशान किशन और रोहित शर्मा को पारी शुरूआत करते हुए देखा जा सकता है. वहीं अगर मुंबई इंडियंस  की प्लेइंग इलेवन पर नजर डालें, तो इन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सकता है.

शान किशन, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, किरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मयंक मार्कंडे, जयदेव उनादकट, जसप्रीत बुमराह और टायमल मिल्स 

Mumbai Indians Akash Chopra IPL 2022 Mumbai Indians