Aakash Chopra: आईपीएल 2022 में चौथा लीग स्टेज मुकाबला आईपीएल की 2 नई नवेली टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था. जिसमें हार्दिक पंड्या की गुजरात ने केएल राहुल की लखनऊ को 5 विकेट से पछाड़ दिया. हालांकि लखनऊ एक समय खेल में काफी आगे थी, लेकिन केएल राहुल के कुछ गलत फैसलों पर टीम को हार का सामना करना पड़ा. इसी मामले पर क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भी केएल राहुल को अपना निशाना बनाया है और उनकी कप्तानी पर सवाल उठाए हैं.
Aakash Chopra ने उठाए राहुल की कप्तानी पर सवाल
आपको बता दें कि लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात टाइटंस को 159 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में मिडिल ओवर्स में गुजरात की पारी लड़खड़ा गई थी और 2 नए बल्लेबाज़ क्रीज़ पर मौजूद थे. गुजरात का मैच जीतना काफी मुश्किल लग रहा था क्योंकि उनको 5 ओवर में 68 रनों की ज़रूरत थी.लेकिन उसके बाद केएल के खराब फैसलों की वजह से लखनऊ टारगेट डिफेंड नहीं कर पाई. ऐसे में क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने केएल राहुल की कप्तानी पर सवाल करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि,
"केएल राहुल की कप्तानी पर थोड़े सवालिया निशान उठते हैं क्योंकि लखनऊ के बेस्ट बॉलर दुष्मंता चमीरा का एक ओवर बचा था. उन्होंने अपने शुरुआती दो ओवरों में दो विकेट हासिल किए थे और उन्होंने सिर्फ 3 ही ओवर किए, चार नहीं."
17वां ओवर रवि बिश्नोई को देना पड़ा महंगा
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर की गई वीडियो में यह भी कहा कि 17वां ओवर रवि बिश्नोई को नहीं बल्कि किसी तेज़ गेंदबाज़ को देना चाहिए थे.आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा कि,
"दीपक हुड्डा (स्पिनर) ने अपने ओवर में 22 रन दिए थे और तब केएल ने गीली बॉल से 17वां ओवर रवि बिश्नोई को दे दिया. वह ओवर फास्ट बॉलर को करना चाहिए था, क्योंकि 16वें ओवर में स्पिनर को 22 रन पड़ चुके थे. उस ओवर के लिए आप स्पिनर की तरह गए जो कि कैलकुलेशन एरर था."
बहरहाल, अब लखनऊ सुपर जाएंट्स का अगला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से 31 मार्च को होगा, जिसमें केएल राहुल अपनी गलतियों को सुधारने की बखूबी कोशिश कर सकते हैं.