IPL 2021: आकाश चोपड़ा ने की केकेआर को लेकर बड़ी भविष्यवाणी, प्लेइंग 11 में खेलने उतरेंगे ये खिलाड़ी

author-image
CA New Jr. Staff
New Update
aakash chopra-KKR

आईपीएल 2021 (IPL 2021) की शुरूआत से पहले ही आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने इस लीग की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (kolkata knight riders ) को लेकर बड़ा बयान दिया है. 9 अप्रैल से 14वें संस्करण का तड़का भारत में लगने वाला है. हालांकि कोरोना महामारी के चलते इस साल स्टेडियम में फैंस की मौजूदगी नहीं होगी, ऐसे में खाली स्टेडियम में ही पूरे सीजन के मुकाबले खेले जाएंगे.

दिग्गज खिलाड़ी ने आईपीएल से पहले की भविष्यवाणी

aakash chopra

फिलहाल 9 अप्रैल से पहले ही टीम इंडिया के पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने केकेआर को लेकर इस सीजन में उनकी होने वाली प्लेइंग 11 की भविष्यवाणी की है. आकाश का मानना है कि, इस साल राहुल त्रिपाठी के साथ टीम के लिए ओपनर के तौर पर शुभमन गिल को उतरना चाहिए. पहला मैच केकेआर हैदराबाद के साथ 11 अप्रैल को खेलेगी.

नितीश राणा को तीसरे नंबर पर भेजना चाहिए. जबकि इयोन मोर्गन और दिनेश कार्तिक को हमेशा की तरह नंबर 4 और नंबर 5 पर उतारा जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्लेइंग 11 में 6ठे नंबर पर वेस्टइंडीज के आक्रामक ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल को बल्लेबाजी के लिए भेजना चाहिए. नंबर 7 पर कंगारू तेज गेंदबाज पैट कमिंस को उतारना चाहिए.

इन दो बल्लेबाजों को करनी चाहिए ओपनिंग

publive-image

आगे बातचीत करते हुए आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने यह भी कहा कि,

"मेरे पास त्रिपाठी गिल के तौर पर एक सलामी बल्लेबाज होगा. जबकि नितीश राणा को तीसरे नंबर पर, मोर्गन को मैं नंबर 4 पर और दिनेश कार्तिक को 5वें स्थान पर भेजना पसंद करूंगा. ये टॉप-5 खिलाड़ी हैं, इसके बाद आंद्रे रसेल को 6ठे नंबर पर देखा जा सकता है.''

पूर्व दिग्गज खिलाड़ी का कहना है कि, वरुण चक्रवर्ती और प्रसिद्ध कृष्णा से कोलकाता के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करानी चाहिए. इसके साथ ही आकाश का कहना है कि, लॉकी फर्ग्यूसन, शाकिब अल हसन या फिर सुनील नारायण में से किसी एक खिलाड़ी को हालात के आधार पर प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है.

सुनील नारायण को प्लेइंग 11 में जगह देने के बारे में नहीं सोचना चाहिए

publive-image

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने यह भी कहा कि, "अगर आप पैट कमिंस को 7वें नंबर पर भेजते हैं, तो टीम के पास 4 गेंदबाज होंगे. जिसमें वरुण चक्रवर्ती और प्रसिद्ध कृष्णा की मौजूदगी हो सकती है. हालांकि अभी सिर्फ 3 विदेशी खिलाड़ियों को आपने टीम में रखा है, तो पिच के मुताबिक आप लॉकी फर्ग्यूसन जैसे विदेशी तेज गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं.

यहां तक कि आप सुनील नरेन (Sunil narine) या फिर शाकिब अल हसन को भी टीम में जगह दे सकते हैं. इसके साथ ही आप कुलदीप यादव को भी माैका दे सकते हैं. चोपड़ा का मानना है कि, केकेआर को सुनील नरेन को टीम में जगह नहीं देना चाहिए. टीम को केवल सुनील नारायण को बाहर करने के बारे में थोड़ा खुलकर सोचना चाहिए. हालांकि वो बड़े खिलाड़ी हैं, लेकिन उनकी गेंदबाजी अब ज्यादा तेज नहीं रही, और अब उनके प्रदर्शन पर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं.

आकाश की KKR की प्लेइंग इलेवन

publive-image

राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, नितीश राणा, इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा, लॉकी फर्ग्यूसन/सुनील नरेन/शाकिब अल हसन, कुलदीप यादव.

आकाश चोपड़ा कोलकाता नाइट राइडर्स शुभमन गिल नितीश राणा आईपीएल 2021 इंडियन प्रीमियर लीग 2021 प्रसिद्ध कृष्णा