आईपीएल 2021 (IPL 2021) की शुरूआत होने में सिर्फ चंद घंटो का समय बाकी है. लेकिन, उससे पहले ही इस सीजन को लेकर कई बड़े पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अभी से ही भविष्यवाणी करने लगे हैं. इसी सिलसिले में अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का भी नाम शामिल हो गया है, जिन्होंने 14वें सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने वाली 4 टीमों के नाम बताए हैं.
पूर्व खिलाड़ी आकाश ने बताई आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली 4 टीमों के नाम
इंडियन प्रीमियर लीग के आगाज (IPL 2021) का पहला मैच आज चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में आरसीबी और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच होगा. इस साल देखा जाए तो आईपीएल की हर टीम काफी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही हैं.
हालांकि इस बीच पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने लीग के आगाज से पहले ही अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देने में लगे हुए है. हाल ही में मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भी 14वें सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहले 4 टीमों का ऐलान कर दिया है.
आरसीबी और चेन्नई दिग्गज के प्लेऑफ लिस्ट से हुईं बाहर
फैंस के लिए हैरानी की बात तो यह है कि, आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) की ओर से चुनी गई प्लेऑफ की 4 टीमों में में 3 बार की चैंपियन रह चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (chennai super kings ) को तो नजरअंदाज किया ही है, इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली की मेजबानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (royal challengers bangalore) को भी इस लायक नहीं समझा है.
पूर्व खिलाड़ी ने मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली दावेदार टीम बताया है. जबकि दूसरे नंबर पर बीते सीजन में फाइनल का सफर तय करने वाली फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को बताया है. इसके साथ ही आकाश ने डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद के भी प्लेऑफ में पहुंचने की भविष्यवाणी कर दी है.
केएल राहुल पर पूर्व क्रिकेटर ने जताया भरोसा
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने चौथी प्लेऑफ की दावेदार टीम में पंजाब किंग्स का नाम लिया है. इसके अलावा उनकी इस भविष्यवाणी की लिस्ट से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (rajasthan royals) भी बाहर ही रही है. पूर्व क्रिकेटर ने पंजाब किंग्स को टॉप 4 में इसलिए जगह दी है, क्योंकि प्लेइंग 11 का हिस्सा केएल राहुल हैं, जो टीम के कप्तान भी हैं.
दिग्गज क्रिकेटर का मानना है कि, केएल राहुल की बदौलत पंजाब किंग्स (Punjab Kings) प्लेऑफ में जगह बना सकती हैं. क्योंकि वो टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं. फिलहाल देखना तो यह दिलचस्प होगा कि, मौजूदा कमेंटेटर की तरफ से की गई यह भविष्यवाणी कहां तक सही साबित होती है.