आकाश चोपड़ा ने BCCI से की IPL के इन 2 नियमों को बदलने की मांग, बदलाव होते ही RCB जीत जाएगी ट्रॉफी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Aakash Chopra ने BCCI से की IPL के इन 2 नियमों को बदलने की मांग, बदलाव होते ही RCB जीत जाएगी ट्रॉफी

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में प्लेऑफ की दौर काफी रोचक बनी हुई है. IPL के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि लीग मैच लगभग समाप्त होने को हैं लेकिन प्लेऑफ के लिए सिर्फ एक ही टीम क्वालिफाई कर सकी है. 19 मई को धर्माशाला में हुए मैच में राजस्थान ने पंजाब को हराकर इस रेस को और रोचक बना दिया है. प्लेऑफ के लिए तीन स्थान खाली हैं और इसके लिए 5 टीमें अभी भी दौर में हैं. इसी बीच मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) एक बड़ा ही महत्वपूर्ण बयान दिया है.

आकाश चोपड़ा ने क्या कहा?

Aakash chopra

लीग मैचों की समाप्ती के बावजूद चार टीमों के प्लेऑफ में क्वालिफाई नहीं कर पाने की स्थिति को देखते हुए मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कुछ सुझाव दिए हैं. आकाश चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए अपने विचार रखे हैं और IPL संचालन समिति को भी इसे ध्यान में लेने को कहा है. आकाश चोपड़ा का कहना है कि अगर उनका सुझाव माना जाता है तो लीग मैचों में आखिरी चरण तक प्लेऑफ का इंतजार नहीं करना पड़ेगा और किसी भी टीम को क्वालिफाई करने के लिए दूसरी टीमों के परिणाम पर भी निर्भऱ नहीं रहना होगा.

क्या है आकाश चोपड़ा का सुझाव?

Aakash chopra

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने ट्वीट करते हुए दो सुझाव दिए हैं. 'पहला, बड़े अंतर से गेम जीतने वाली टीम के लिए बोनस प्वॉइंट्स की शुरुआत. एनआरआर पूर्ण है लेकिन 14 से अधिक गेम समझने के लिए एक कठिन गणित है. बोनस अंक बेहतर खेलने के लिए एक शानदार इनाम है. लीग को और रोचक बनाएगा. दूसरा, अंतिम चरण में खेलों को एक ही समय पर शुरू करने का प्रावधान. एलएसजी को एनआरआर पर सीएसके पर जाने के सटीक गणित को जानने का फायदा है... क्योंकि सीएसके पहले खेलती है.'

सिर्फ गुजरात ने किया है क्वालिफाई

Gujarat Titans

बता दें कि 70 लीग मैचों वाली IPL में 66 मैच खेले जा चुके हैं लेकिन अभी तक सिर्फ गुजरात टाइटंस ही ऐसी अकेली टीम है जो प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकी है. शेष 3 स्थानों के लिए मुंबई, चेन्नई, लखनऊ और बैंगलोर में जंग है तो पंजाब पर जीत के बाद राजस्थान भी रेस में बनी हुई है.

ये भी पढे़ं- ब्रेकिंग न्यूज: ऑस्ट्रेलिया में मचा हाहाकार, अचानक कंगारू कप्तान की हुई मौत, पूरी दुनिया में पसरा मातम

aakash chopra IPL 2023