रिंकू सिंह को वेस्टइंडीज T20 सीरीज में मौका नहीं देने पर भड़के आकाश चोपड़ा, इस खिलाड़ी से रिप्लेस करने की उठाई मांग

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Rinku Singh को वेस्टइंडीज T20 सीरीज में मौका नहीं देने पर भड़के Aakash Chopra , इस खिलाड़ी से रिप्लेस करने की उठाई मांग

Aakash Chopra: वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किए जाने के बाद रिंकू सिंह (Rinku Singh) सुर्खियों में बने हुए हैं. क्योंकि उन्हें इस सीरीज के लिए नहीं चुना गया है. जिसकी वजह से उनके चाहने वाले बड़ा झटका लगा है. वहीं टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा समय में कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भी इस मामले पर अपनी राय साझा की है. उन्होंने रिंकू सिंह को नहीं चुने जाने पर चयनकर्ताओं को फैसले पर हैरानगी जाहिर की है.

Aakash Chopra ने रिंकू सिंह पर दी प्रतिक्रिया

aakash chopra

वेस्टइंडीज दौर के लिए भारतीय टी20 टीम का ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए कुल 15 खिलाड़ियों को चुना है. जिसमें यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों को जगह मिली है.

जबकि रिंकू सिंह (Rinku Singh) नजर अंदाज किया गया. जिस पर खेल पंडित अपनी-अपनी राय रख रहे हैं. वहीं इस कड़ी में भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने (Aakash Chopra) ने अपनी राय साझा करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

 ''अगर तिलक तीन नंबर के लिए नहीं बल्कि 5,6 या 7 नंबर के लिए सिलेक्ट हुए हैं तो क्या रिंकू सिंह बेहतर विकल्प नहीं हो सकते थे? आप क्या सोचते हैं. तिलक वर्मा को मैं हाईली रेट करता हूं, मगर आप हार्दिक पांड्या के बाद किसी बल्लेबाज को ढूंढ रहे थे तो रिंकू सिंह बेहतर ऑप्शन थे''

तिलक वर्मा के सिलेक्शन पर उठाए सवाल

Tilak Varma

आकाश चोपड़ा ने (Aakash Chopra) ने तिलक वर्मा के सिलेक्शन पर सवाल उठाए हैं. उनका मानना है कि नंबर-3 तिलक वर्मा अच्छे विकल्प नहीं हो सके हैं. अगर चयनकर्ताओं ने 2 विकेकीपर चुने हैं तो उन्हे टॉप ऑर्डर में ही खिलाना चाहिए. आकाश चोपड़ा ने कहा

 ''मुझे नहीं लगता कि टीम तिलक वर्मा को नंबर-3 पर खिलाने का सोच रही होगी. हो सकता है आप तिलक को नीचे खिलाना चाहे. आपने दो विकेट कीपर चुने हैं और उनका सबसे अच्छा स्थान टॉप ऑफ द ऑर्डर ही है.

टॉप-3 में आप इन्हें रखेंगे तो तिलक वर्मा को मजबूरन नीचे जाना पड़ेगा. ऐसे में सूर्यकुमार यादव को आप चार से नीचे नहीं खिलाएंगे. इसके बाद हार्दिक पांड्या नंबर-5 पर. ऐसे में 6 नंबर पर तिलक वर्मा का चयन ठीक नहीं होगा. ये एक बड़ा सवाल है.''

 यह भी पढ़े: ब्रेकिंग: T20 फ्रेंचाईजी के मालिक ने खुद को मारी गोली, क्रिकेट जगत में मचा हड़कंप, रोहित-धोनी के उड़े होश

aakash chopra Rinku Singh WI vs IND 2023