वर्ल्ड कप 2023 के बीच पुलिस केस में बुरी तरह फंसे आकाश चोपड़ा, करोड़ों के लूटपाट का है मामला

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
aakash chopra filed FIR against fraud for 33 lakhs

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) हाल ही में ठगी शिकार हुए हैं। जूता कारोबारी कमलेश पारिख और उनके बेटे ध्रुव पारिख ने उन्हें लाखों रुपये का चूना लगाया है। इसके बाद आकाश चोपड़ा ने पिता-बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की है। हैरान कर देने वाली बात यह है कि पारिख के खिलाफ यह पहली शिकायत नहीं है। यह शख्स आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) से पहले भी टीम इंडिया के एक धाकड़ खिलाड़ी को ठग चुका है । आइए इस लेख के जरिए जानते हैं कि क्या है ये पूरा माजरा...

Aakash Chopra के साथ हुई लाखों रुपये की ठगी

Aakash chopra

आकाश चोपड़ा ने हाल ही में एफआईआर दर्ज करवाई है, जिस्मीन उन्होंने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व मैनेजर कमलेश पारीख और उनके बेटे ध्रुव पारीख पर ठगी का आरोप लगाया है। आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने पारीख पर पीनल कोड के सेक्शन 406 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

पूर्व खिलाड़ी का कहना है कि कमलेश पारीख और ध्रुव पारीख ने उनसे जूते के व्यापार के लिए 57.8 लाख लिए थे। पारीख ने 30 दिन के अंदर ये रकम लौटाने का वादा किया था। इसके साथ ही आकाश चोपड़ा को 20% ब्याज मिलने वाला था। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और आकाश चोपड़ा धोखाधड़ी के शिकार हो गए थे। क्योंकि उनको एक साल से ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद भी महज 24.5 लाख रुपये ही मिले।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Aakash Chopra ने दर्ज की FIR

Aakash chopra

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपनी FIR में बताया कि कमलेश पारीख और ध्रुव पारीख ने उनसे जूते के व्यापार के लिए 57.8 लाख लिए थे। ,

“हम लोगों ने इस एग्रीमेंट के लिए एक नोटरी कराई थी, जिसमें साफ था कि ध्रुव मुझे 30 दिनों के अंदर 20% प्रॉफिट के साथ पूरा पैसा लौटाएंगे. इसके लिए तय तारीखों के कुछ एडवांस चेक भी प्रदान किए गए थे. हालांकि एक साल बीच चुका है और केवल 24.5 लाख वापस लौटाए गए हैं. दो चेक भी बाउंस हो गए हैं.”

“मैंने इस संदर्भ में ध्रुव के पिता से भी बात की थी और उन्होंने अपने बेटे की ओर से एग्रीमेंट की शर्तें पूरा करने की बात कही लेकिन उन्होंने भी कुछ नहीं किया. लीगल नोटिस भेजे जा चुके हैं लेकिन बाप और बेटे ने किसी तरह से कोई जवाब नहीं दिया है. 33.3 लाख के मूलधन की रिकवरी भी एक चुनौती बन गई है।”

Aakash Chopra से पहले ये खिलाड़ी हो चुका है ठगी का शिकार

Deepak Chahar

गौरतलब है कि आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ऐसे पहले क्रिकेटर नहीं हैं जिनके साथ कमलेश पारीख और ध्रुव पारीख ने धोखाधड़ी की है। इससे पहले साल 2023 में क्रिकेटर दीपक चाहर के परिवार की तरफ से भी दोनों खिलाफ ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। दीपक चाहर की पत्नी जया भारद्वाज ने आरोप लगाया था कि दोनों ने बिजनेस वेंचर की आड़ में उन्हें 10 लाख रुपये का चूना लगाया है। इस शिकायत के बाद दोनों पर कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

indian cricket team aakash chopra deepak chahar World Cup 2023