IPL 2022: इस पूर्व खिलाड़ी ने दिल्ली कैपिटल्स की गिनाई खामियां, कहा- ऑन पेपर नहीं है मजबूत स्थिति

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2022: इन 3 टीमों की ओपनिंग जोड़ी है इस बार सबसे स्ट्रॉन्ग, इनके दम पर ही टीमें दर्ज कर सकती हैं जीत

IPL 2022: भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. दिल्ली ने नीलामी से पहले श्रेयस अय्यर, शिखर धवन और आर अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था. इन अनुभवी खिलाड़ियों के जाने से दिल्ली पूरी तरह बिखरती हुई नजर आ रही है. वहीं पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के लिए दिल्ली टीम के बारे में बात करते हुए कहा कि टीम के नए रंगरूट आशाजनक हैं.

इन खिलाड़ियों की खलेगी कमी: Aakash Chopra

Aakash Chopra Select India probable 15 squad for ICC T20 World Cup 2022

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आईपीएल शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम के खिलाड़ियों की तुलना की है. पिछली बार टीम कई दिग्गज खिलाड़ी थे. जिन्हें मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया गया था. जिसमें शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, मार्कस स्टोइनिस और कगिसो रबाडा को रिलीज करने के लिए मजबूर होना पड़ा. दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 मेगा ऑक्शन से पहले ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल और एनरिक नोर्त्जे को रिटेन किया. चोपड़ा ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर एक चर्चा दौरान कहा,

"उन्होंने कुलदीप यादव को लिया है, लेकिन दूसरी ओर, रविचंद्रन अश्विन को रिहा कर दिया गया है। पहले उनके पास अमित मिश्रा थे, अब उन्हें प्रवीण दुबे और ललित यादव से क्या करना है। बल्लेबाजी में, उन्होंने शिखर धवन को रिलीज़ किया और यश ढुल, मंदीप सिंह और श्रीकर भारत को चुना, लेकिन, श्रेयस अय्यर, शिखर धवन और रविचंद्रन अश्विन के जाने के साथ उनके पास अनुभव की कमी खल सकती है."

वसीम जाफर ने भी साधा निशाना

Wasim Jaffer

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने भी दिल्ली की बल्लेबाजी पर निशाना साधा है. पिछले साल के मुताबिक इस साल बल्लेबाजी क्रम थोड़ा कमजोर नजर आ रहा है. ऋषभ पंत (Rishbha Pant) की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस साल कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.

पहले की गुणवत्ता नहीं है। लेकिन दो टीमों के जुड़ने से और युवाओं को खेलने का मौका मिलेगा। यह उनके लिए फायदेमंद होगा। सरफराज खान शानदार फॉर्म में हैं। वह और कुछ अन्य खिलाड़ी इस मौके का लुत्फ उठाएंगे।'

aakash chopra wasim jaffer IPL 2022 Delhi Capitals Aakash Chopra Latest Statement Rishbha Pant