IPL 2022: आकाश चोपड़ा ने पहले मैच के लिए चुनी CSK की प्लेइंग-XI, दीपक चाहर और मोईन अली को किया बाहर

author-image
Rahil Sayed
New Update
CSK

Aakash Chopra: आईपीएल 2022 का आगाज़ होने में अब 3 दिन रह गए हैं. सीज़न का पहला मुकाबला 26 मार्च को पिछले साल के फाइनलिस्ट चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला जीतने के लिए जमकर अभ्यास कर रही हैं. वहीं सितारों से सजी एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को पहले मुकाबले से पहले दीपक चाहर और मोईन अली के रूप में 2 काफी बड़े झटके लगे हैं. ऐसे में क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बताई है कि सीएसके की केकेआर के खिलाफ क्या प्लेइंग 11 होने वाली है.

Aakash Chopra ने चुनी CSK की पहले मैच के लिए प्लेइंग 11

CSK Playing 11 vs kkr

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ और क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने 26 मार्च को आईपीएल के पहले मुकाबले के लिए सीएसके की बेस्ट प्लेइंग 11 चुनी है. आकाश चोपड़ा ने कोलकाता के खिलाफ चेन्नई के पहले मुकाबले के लिए 4 विदेशी खिलाड़ी के रूप में डेवोन कॉन्वे, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन और एडम मिलने को चुना है.

वहीं आपको बता दें कि, चेन्नई के स्टार गेंदबाज़ दीपक चाहर चोट के चलते कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले मुकाबले से बाहर हो गए हैं, जबकि इंग्लैंड के ज़बरदस्त ऑलराउंडर मोईन अली भी अब तक वीज़ा इशू के चलते टीम के साथ नहीं जुड़ पाए हैं. जिसके चलते मोईन अली और दीपक चाहर केकेआर के खिलाफ खेले जाने वाले पहले मुकाबले से बाहर हो गए हैं.

टीम में शामिल हैं एक से बढ़कर एक ऑलराउंडर

CSK 2022

महेंद्र सिंह धोनी की येलो आर्मी में हरफनमौला खिलाड़ियों की कमी नहीं है. ऐसे में आकाश चोपड़ा ने भी अपनी प्लेइंग 11 में एक से बढ़कर एक ऑलराउंडर खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है. जिससे टीम का कॉम्बिनेशन बहुत ही ज़बरदस्त लग रहा है.

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपनी चेन्नई की प्लेइंग 11 में ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर और क्रिस जॉर्डन जैसे शानदार 5 ऑलराउंडर्स को टीम में शामिल किया है. इनसे टीम गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी में काफी ज़्यादा मज़बूत लग रही है.

वहीं आकाश चोपड़ा के मुताबिक, ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे सीएसके के लिए 26 मार्च को पारी का आगाज़ करेंगे, जबकि रोबिन उथप्पा और अंबाती रायुडू टीम के मिडिल ऑर्डर को स्ट्रॉन्ग करेंगे. आकाश चोपड़ा की यह टीम कोलकाता को पहले मुकाबले में अच्छी टक्कर देने के साथ-साथ हराने का भी पूरा दम रखती है.

आकाश चोपड़ा की पहले मैच के लिए सीएसके की प्लेइंग 11: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी, ड्वेन ब्रावो, राजवर्धन हैंगरगेकर, क्रिस जोर्डन, एडम मिल्ने.

IPL 2022 csk chennai super kings aakash chopra