Aakash Chopra: टीम इंडिया (Team India) ने बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 280 रनों से जीत लिया है। अब दोनों टीमों के बीच 27 सितंबर से कानपुर में इस सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। पहले मुकाबले में केएल राहुल (KL Rahul) एक बार अपनी बल्लेबाजी को लेकर आलोचकों के निशाने पर रहें।
जिसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप करने की मांग भी उठने लगी। इसी बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी और क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने उनका समर्थन किया है। साथ ही उन्होंने हेड कोच गौतम गंभीर और रोहित शर्मा को उनके फैसले पर आड़े हाथों भी लिया है।
कमेंट्री के दौरान Aakash Chopra ने कही ये बात
पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 287 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी थी। जिस समय भारतीय कप्तान ने पारी घोषित की, केएल राहुल उस समय 22 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे। इसी को लेकर आकाश चोपड़ा नाखुश दिखे। उन्होंने इस फैसले को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा,
"आपने उनसे पारी की शुरुआत करवाई और फिर उन्हें मध्यक्रम का बल्लेबाज बनने को कहा। फिर, आपने उन्हें निचले क्रम में धकेल दिया और जब बल्लेबाजी करने की बारी आई, तो आपने उन्हें पर्याप्त समय नहीं दिया। अगर वह पारी घोषित करने के फैसले से नाखुश हैं, तो उन्हें मेरे और सबा करीम जैसा होना चाहिए।"
Insecure Rohit Sharma pic.twitter.com/g54cBopCbU
— Naeem𝕏 (@18ModernMaster) September 21, 2024
यह भी पढ़ेंः केएल राहुल या सरफराज खान?
ट्वीट करके भी जताई नाराजगी
सिर्फ कमेंट्री के दौरान ही नहीं बल्कि आकाश चोपड़ा ने ट्वीट करके भी टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर सवाल उठाया। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा,
"थोड़ा अलोकप्रिय हो सकता है लेकिन यहाँ यह वैसे भी है-
भारत के पास फॉलो-ऑन लागू करने का विकल्प था लेकिन उसने ऐसा नहीं करने का फैसला किया... क्योंकि यह बल्लेबाजों को एक और मौका देने के लायक था। आख़िरकार, यह लंबे टेस्ट सीज़न का पहला टेस्ट है। भारत के पास राहुल (जो बहुत अच्छे दिख रहे थे) को भी उनकी जगह भरने की अनुमति देने का विकल्प था। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं करने का फैसला किया। यदि पहले 5 बल्लेबाजों के लिए रन महत्वपूर्ण थे, तो छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले प्योर बल्लेबाज के लिए ऐसा क्यों नहीं था?"
Might be a slightly unpopular but here it is anyway—
India had the option of enforcing the follow-on but it chose not to…because it was worth giving the batters another go. After all, it’s the first test of a long Test season.
India had the option to allow Rahul (who was…
— Aakash Chopra (@cricketaakash) September 21, 2024
क्या दूसरे टेस्ट मैच में KL Rahul को मिलेगा मौका?
भारतीय टीम मैनेजमेंट ने दूसरे टेस्ट के लिए उन्हीं 16 खिलाड़ियों का विकल्प रखा है, जिन्हें पहले टेस्ट के लिए चुना गया था। दूसरे टेस्ट मुकाबले में केएल राहुल के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। उन्होंने पहली पारी 16 रन बनाए थे। जबकि दूसरी पारी में वह 22 रन बनाकर नाबाद लौटे।
हालांकि रोहित शर्मा पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर चुके हैं कि राहुल को टीम पूरी तरह से बैक कर रही है। ऐसे में अब देखना होगा की कानपुर टेस्ट में केएल राहुल को प्लेइंग 11 में मौका दिया जाता है या नहीं।