Sanju Samson: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ और टी-20 सीरीज़ में आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया था. उम्मीद जताई जा रही थी कि संजू वनडे और टी-2-0 सीरीज़ में अपने प्रदर्शन से प्रभावित करेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. वह कुछ खासा कमाल नहीं दिखा सके. हालांकि उनकी बल्लेबाज़ी को देखते हुए पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने एक नुस्खा बताया है और कहा है कि टीम इंडिया अगर ये काम कर लेती है तो संजू सैमसन, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तरह रनों का अंबार लगा सकते हैं.
आकाश चोपड़ा ने दिया गुरुमंत्र
इस बात से हर कोई वाकिफ हैं कि संजू सैमसन (Sanju Samson)एक शानदार बल्लेबाज़ हैं. हालांकि आकाश चोपड़ा ने उनकी हालिया फ़ॉर्म को लेकर नराज़गी जताई. उन्होंने यहां तक कह दिया कि मौका मत गवाओ संजू पछताना पड़ेगा. लेकिन अपनी बातचीत के दौरान उन्होंने संजू के बार में कहा
"टीम इंडिया को अगर संजू से बेस्ट प्रदर्शन लेना है तो वह संजू के बल्लेबाज़ी ऑर्डर को उपर कर दे. ठीक वैसे ही जैसा रोहित शर्मा के साथ किया था"
मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ थे रोहित शर्मा
आपको बता दें कि जब रोहित शर्मा टीम इंडिया में नए नए आए थे. तब वह मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी किया करते थे. लेकिन उनसे बेस्ट प्रदर्शन नहीं निकल रहा था. वह लगातार मध्यक्रम में फ्लॉप साबित हो रहे थे. लेकिन तब टीम के कप्तान एमएस धोनी ने उनके बल्लेबाज़ी क्रम को उपर करते हुए बतौर सलामी बल्लेबाज़ के रूप में ज़िम्मेदारी दी. रोहित शर्मा ने मौके का फायदा उठाते हुए अपने आप को बतौर सलामी बल्लेबाज़ के रूप में स्थापित किया और आज दुनिया इसका रिज़ल्ट जानती है.
वेस्टइंडीज दौरे पर Sanju Samsonका प्रदर्शन
वेस्टइंडीज़ दौरे पर रोहित शर्मा ने संजू सैमसन (Sanju Samson) को दूसरे वनडे मैच में मौका दिया था और उन्होंने 9 रन बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने अपने दूसरे मैच में 51 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा टी-20 में उन्होंने निराश किया. संजू सैमसन ने पहले टी-20 मैच में 12 दूसरे में 7 रन तीसरे और चौथे मैच में उन्हें बल्लेबाज़ी करने का मौका नहीं मिला. इसके अलावा उन्होंने आखिरी टी-20 मैच में 13 रनों की पारी खेली थी. हालांकि आयरलैंड सीरीज़ में संजू से फैंस को ज्यादा उम्मीदें हैं.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा