नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गूंजेगी A. R. Rahman की आवाज, क्लोजिंग सेरेमनी में रणवीर सिंह निभाएंगे ये रोल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2022

संगीत की दुनिया के सरताज ए.आर रहमान (A. R. Rahman) अपनी आवाज का जलवा आईपीएल 2022 के फाइनल मुकबाले में बिखेरते हुए नजर आ सकते हैं. आईपीएल के क्लोजिंग सेरेमनी मुकाबले में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा देखने को मिल सकता है. आईपीएल का 15वां सीजन खत्म होने से महज एक कदम दूर हैं. बता दें कि आईपीएल का फाइनल मुकाबला 29 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम को 8 बजे से खेला जाएगा. जिसमें बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियां धमाकेदार एंट्री हो सकती है.

क्लोजिंग सेरेमनी A. R. Rahman ने दी बड़ी जानकारी

आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. लीग के आखिरी मुकाबले में बॉलीवुड बड़ी हस्तियां अपना परफॉर्मेन्स देते हुए नजर आ सकते हैं. जिसे लेकर संगीत की दुनिया के सरताज ए.आर रहमान (A. R. Rahman) ने एक ट्वीट किया है.

जिसमें उन्होंने अपने परफॉर्मेन्स के बारे में जानकारी दी. ए.आर रहमान ने ट्वीट कर दर्शकों को क्लोजिंग सेरेमनी का समय और कहां देख सकते हैं. इस बारे में लोगों के साथ जानकारी शेयर की. ब्राडकास्टर के अनुसार आयोजन का समय 6 बजकर 25 मिनट से शुरू होगा. यह मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच शाम को 8 बजे से शुरू होगा.

जानिए कब चलेगा क्लोजिंग सेरेमनी कार्यक्रम

IPL 2022 IPL 2022, Closing Ceremony

आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबले का इंतजार हर कोई बड़ी बेसब्री से कर रहा है. फैंस हर साल की आईपीएल का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. आईपीएल में क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन 4 दिन बाद किया जा रहा है. इससे पहले आखिरी बार क्लोजिंग सेरेमनी आयोजन साल 2018 में किया गया था.

दर्शकों की जानकारी के लिए बता दें कि इस साल आईपीएल सेरेमनी का आयोजन कार्यक्रम केवल 25 मिनट चलेगा. वहीं नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ए.आर रहमान (A. R. Rahman) की आवाज गूंजती हुई सुनाई दे सकती है. इस प्रोग्राम की जिम्मेदारी बीसीसीआई ने एक एजेंसी को सौंपी है. इस कार्यक्रम के दौरान आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चढ्ढा का टेलर भी लांच किया जाएगा.

IPL 2022 Closing Ceremony