करियर में सिर्फ 11 मैच खेलने वाले प्लेयर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, IPL 2026 से पहले बनाए गए मुंबई के कोच

Published - 07 Jul 2025, 06:02 PM | Updated - 07 Jul 2025, 06:05 PM

करियर में सिर्फ 11 मैच खेलने वाले प्लेयर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, IPL 2026 से पहले बनाए गए मुंबई के कोच

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का पिछले 2 सालों से प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा है. साल 2024 में बिना प्लेऑफ में पहुंचे बहार हो गई थी. जबकि इस बार प्लेऑफ में क्वालीफाई तो किया. लेकिन, फाइनल में प्रवेश नहीं कर सकी. क्वालीफायर-2 में पंजाब के हाथों करारी शिकस्त मिली.

वहीं आईपीएएल 2026 (IPL 2026) से पहले खिलाड़ी ही नहीं कोचिंग स्टॉफ पर भी गाज गिर सकती है. आगामी सीजन के शुरू होने से पहले बड़ी खबर सामने आ आरही है कि मुंबई ने 11 मैच खेलने वाले भारतीय को नया कोच नियुक्त कर लिया है.

IPL 2026 से पहले मुंबई को मिला नया कोच

आईपीएएल 2026 (IPL 2026) के 19वें सीजन की शुरुआत मार्च-अप्रैल में हो सकती है. लेकिन, उसके पहले इस साल ऑक्शन होना हैं. आईपीएल टीमें खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है. जबकि कोचिंग स्टॉफ में भी बड़ा फेर बदल देखने को मिल सकता है.

उससे पहले घरेलू मुंबई टीम से बड़ी खबर सामने आ रही है कि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने पूर्व तेज गेंदबाज अतुल रानाडे (Atul Ranade) को मुंबई का सहायक कोच नियुक्त किया है. रानाडे इससे पहले 2 सीजन के लिए विदर्भ के सहायक कोच और 2022-23 सीजन के लिए मुंबई के सहायक कोच रह चुके हैं.

अतुल रानाडे का करियर

अतुल रानाडे (Atul Ranade) घरेलू क्रिकेट में मुंबई और गोवा टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. उन्होंने फर्स्ट क्लास करियर की बात करे तो उन्होंने उन्होंने 6 मैच खेले हैं. इस दौरान 8 विकेट लेने में सफल रहे. जबकि बल्लेबाजी करते हुए 186 रनों का सहयोग दिया. 44 रनों की सर्वाधिक पारी भी खेली. वहीं अतुल रानाडे ने लिस्ट ए में 5 मुकाबले खेले. जिसमें 216 गेंदे डाली और 6 विकेट लेने में सफल रहे. इस दौरान उनका इकॉनॉमी 4.91 का रहा.

सचिन के स्कूल के दोस्त हैं अतुल रानाडे

अतुल रानाडे (Atul Ranade) का क्रिकेट के दाता कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से खास रिश्ता रहा है. दोनों बचपन के दोस्त हैं. हमेशा अच्छे और बुरे समय में सचिन के साथ रहे हैं. इतना ही नहीं सचिन और अतुल शारदाश्रम विद्यामंदिर स्कूल के लिए एक साथ खेलते थे. 1970 के दशक में साहित्य सहवास कॉलोनी में सचिन के साथ पले-बढ़े हैं. लेकिन, सचिन क्रिकेट की दुनिया मे कहां से कहां पहुंच गए. वहीं अतुल का करियर प्रथम श्रेणी में ही सिमेटकर रह गया.

यह भी पढ़े : पृथ्वी शॉ का बड़ा ऐलान, मुंबई छोड़ अब इस टीम से खेलकर करेंगे टीम इंडिया में वापसी

Tagged:

Mumbai Indians MUMBAI MCA IPL 2026 Atul Ranade
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर