एशिया कप 2025 से पहले गिरा मुसीबतों का पहाड़, PBKS का स्टार बॉलर चोटिल, पूरे टूर्नामेंट से हुआ बाहर
Published - 01 Sep 2025, 04:14 PM | Updated - 01 Sep 2025, 04:24 PM

Table of Contents
Asia Cup 2025 की शुरुआत में अब सिर्फ 8 दिन का समय बचा है। 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में धूम-धड़ाके के साथ एशिया कप (Asia Cup 2025) को शुरू किया जाएगा। इस टूर्नामेंट का पहला मैच अफगानिस्तान बनाम हांगकांग के बीच होगा।
जबकि 10 सितंबर को सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया का मुकाबला संयुक्त अरब अमीरात के साथ होगा। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में गत विजेता के तौर पर हिस्सा लेगी, क्योंकि साल 2023 में खेले गए संस्करण (वनडे प्रारूप में खेला गया था) को भारत ने जीता था।
हालांकि, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले ही टीम इंडिया में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पंजाब किंग्स का स्टार गेंदबाज चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट (Asia Cup 2025) से बाहर हो गया है। यूं इस तरह से बाहर होने के बाद टीम प्रबंधन की उम्मीदें भी बढ़ चुकी हैं।
Asia Cup 2025 से पहले टीम में टूटा मुसीबतों का पहाड़!
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है। जबकि उससे पहले भारत में दलीप ट्रॉफी 2025 का टूर्नामेंट खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट (Asia Cup 2025) में हिस्सा लेने वाले कर्नाटक के तेज गेंदबाज विजयकुमार वैशाक चोटिल हो गए हैं। 28 साल के विजयकुमार को दलीप ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मैच के लिए टीम में शामिल किया गया था, जिसकी शुरुआत 4 सितंबर को बेंगलुरु के सीओई मैदान पर होना था।
इस टूर्नामेंट (Asia Cup 2025) में विजयकुमार को दक्षिण क्षेत्र की टीम में चुना गया था, जिसका सामना 4 सितंबर को बेंगलुरू के सीओई मैदान पर उत्तर क्षेत्र की टीम से होगा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजयकुमार वैशाक इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह से तैयार और मैदान पर वापसी के लिए काफी बेताब थे, लेकिन अब वह सेमीफाइनल का हिस्सा नहीं होंगे।
फिर चोटिल हुए विजयकुमार वैशाक
विजयकुमार वैशाक दलीप ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट में दक्षिण क्षेत्र टीम के अनुभवी और प्रमुख तेज गेंदबाज थे। खिलाड़ी का बीसीसीआई ने बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में मूल्यांकन किया गया था, जिसके बाद उन्हें इस टूर्नामेंट में खेलने की मंजूरी नहीं दी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह एक अज्ञात चोट से जूझ रहे हैं।
जबकि इससे पहले आईपीएल 2025 की शुरुआत से पूर्व विजयकुमार को क्वाड इंजरी हुई थी, लेकिन वह इससे पूरी तरह से ठीक हो गए थे, और आईपीएल में भी पंजाब किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था।
इस टूर्नामेंट (Asia Cup 2025) में पंजाब की ओर से उन्होंने पांच मुकाबले खेले थे, और चार विकेट लिए थे। इसके अलावा विजयकुमार अब तक कुल 26 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 23.88 की औसत से 103 विकेट लिए हैं। उन्होंने तीन बार पारी में पांच विकेट भी लिए हैं।
ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस
दलीप ट्रॉफी 2025 से प्रमुख तेज गेंदबाज विजयकुमार वैशाक के बाहर होने के बाद उनके कर्नाटक टीम के साथी वासुकी कौशिक दक्षिण क्षेत्र की टीम में शामिल किया हया है। बता दें कि, कौशिक आगामी घरेलू सत्र के लिए कर्नाकट से गोवा की टीम में चले गए हैं और आगामी इस गोना के लिए खेलते नजर आएंगे।
कौशिक दाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज हैं, और अब तक 23 फर्स्ट क्लास मैचों में 17.38 की औसत के साथ, 93 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान कौशिक ने चार बार पारी में पांच विकेट लेने का अद्भुत कारनामा किया है।
कप्तान भी हुआ टूर्नामेंट से बाहर
दलीप ट्रॉफी 2025 में दक्षिण क्षेत्र के लिए सिर्फ विजयकुमार वैशाक के रूप में झटका नहीं लगा है, बल्कि टीम के कप्तान बनए गए तिलक वर्मा भी टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो गए हैं। तिलक को साउथ जोन टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था, लेकिन एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भाग लेने के कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
उनकी जगह केरल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले मोहम्मद अजहरूद्दीन को कप्तान बनाया गया है। वहीं, टीम के बाएं हाथ के फिंगर स्पिनर आर. साई किशोर भी हाथ की चोट के कारण टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएं है। यानी मैच से पहले पहले की साउथ जोन को, तिलक वर्मा, आर. साई किशोर और अब विजयकुमार वैशाक के रूप में तीन बड़े झटके लग चुके हैं।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर