IPL 2025 के शेड्यूल में अचानक क्यों करना पड़ा बड़ा फेरबदल, BCCI के सचिव ने बताई ये बड़ी वजह

Published - 29 Mar 2025, 11:20 AM

IPL 2025 के शेड्यूल में अचानक करना पड़ा बड़ा फेरबदल,  इसके पीछे बीसीसीआई के सचिव ने बताई ये बड़ी वजह...
IPL 2025 के शेड्यूल में अचानक करना पड़ा बड़ा फेरबदल, इसके पीछे बीसीसीआई के सचिव ने बताई ये बड़ी वजह  Photograph: (Google Images)

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के18वें सीजन के मुकाबले तय शेड्यूल के मुताबिक खेले जा रहे हैं. लेकिन, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को अचानक शेड्यूल में बड़ा बदलाव करना पड़ा है. यह बदलाव केवल एक मैच को लेकर किया गया है जो कि 6 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (KKR vs LSG) के बीच खेला जाना था. लेकिन, अब इस मैच की अटकलों पर पूर्णविराम लग चुका है. क्योंकि, बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने एडवाइजरी जारी कर बताया कि यह मैच अब 6 अप्रैल नहीं बल्कि इस दिन खेला जाएगा.

IPL 2025: केकेआर और लखनऊ के मैच में हुआ बदलाव

IPL 2025: केकेआर और लखनऊ के मैच में हुआ बदलाव
IPL 2025: केकेआर और लखनऊ के मैच में हुआ बदलाव Photograph: ( Google Image )

टाटा आईपीएल 2025 (IPL 2025)के18वें सीजन का मैच नंबर-19 कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (KKR vs LSG) के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला शेड्यूल के मुताबिक 6 अप्रैल को खेला ईडन गार्डन में खेला जाना था. लेकिन. इस मैच की तारीख में बड़ा फेरबदल किया गया है. अब यह मैच 8 अप्रैल को खेला जाएगा. स्टेडियम में कोई बदलाव नहीं हुआ. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में ही खेला जाएगा. फैंस इस मैच का लुफ्त दोपहर साढे तीन बजे से उठा सकेंगे.

बीसीसीआई को इस वजह से करना पड़ा चेंजेस

भारत क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया (Devajit Saikia) ने IPL की ऑफिशियली वेबसाइट पर एडवाइडरी सर्वजनिक की. उन्होंने KKR vs LSG के मैच की तारीख में बदलाव करने के पीछे कारण बताया कि 6 अप्रैल को राम नवमी का उत्सव होगा. जिसके मद्देनजर कोलकाता पुलिस ने बीसीसीआई से इस मैच के शेड्यूल में बदलाव की मांग की थी. वहीं क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) से त्योहारों के कारण शहर भर में कर्मियों की तैनाती के संबंध में अनुरोध किया था कि मैच मंगलवार, 8 अप्रैल, 2025 को दोपहर 3:30 बजे स्थानांतरित किया जाए.

दोनों टीमें आईपीएल में खेल चुके 2-2 मुकाबले

कोलकात नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (KKR vs LSG) के बीच 8 अप्रैल को खेले जाने वाले मैच से पहले दोनों ही टीमें 2-2 मुकाबले खेल चुकी है. दोनों ही टीमों को उसके अपने पहले मैच में हार मिली थी. जबकि दूसरे मैच में जीत, ऐसे में अब लखनऊ और कोलकाता की पूरी कोशिश होगी कि तीसरे मैच में जीत हासिल की जाए.

यह भी पढ़े: हारकर भी एमएस धोनी ने रच दिया इतिहास, सुरेश रैना समेत इन 4 बल्लेबाजों के रिकॉर्ड को किया तहस नहस

Tagged:

IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.