रांची में होने वाले पहले ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ चयन, MI के 2 CSK-RCB से 1-1 खिलाड़ी को जगह

Published - 25 Nov 2025, 09:57 AM | Updated - 25 Nov 2025, 09:58 AM

Team India

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का आगाज़ होने जा रहा है, जिसकी शुरुआत 30 नवंबर को रांची में पहले मुकाबले से होगी। इस मैच के लिए भारतीय टीम (Team India) की 15 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा हो चुकी है।

घोषित टीम में आईपीएल की मुंबई इंडियंस से दो खिलाड़ी, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से एक-एक खिलाड़ी को जगह मिली है। आइए जानते हैं, किन-किन खिलाड़ियों को इस वनडे सीरीज के लिए चुना गया है।

MI के 2 ,CSK-RCB से 1-1 खिलाड़ी को मिली जगह

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची में होने वाले वनडे मैच के लिए भारतीय टीम में आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के दो , चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के एक -एक खिलाड़ी को टीम (Team India) में शामिल किया गया हैं। मुंबई इंडियंस से भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और तिलक वर्मा को शामिल किया गया हैं।

वही चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और डोमेस्टिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में शामिल किया गया हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और भारतीय टीम (Team India) के महान बल्लेबाज़ विराट कोहली को भी टीम में जगह मिली हैं।

रांची वनडे में इन खिलाड़ियों को मिला मौका

रांची वनडे में भारतीय टीम (Team India) ने कई महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए एक संतुलित और युवा संयोजन पेश किया है। इस मुकाबले के लिए टीम में ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जो हाल के समय में घरेलू क्रिकेट, आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन फॉर्म दिखा चुके हैं।

यशस्वी जायसवाल को एक बार फिर शीर्ष क्रम में मौका मिला है, जहां उनकी आक्रामक बल्लेबाजी टीम को तेज़ शुरुआत दिला सकती है। कप्तान और विकेटकीपर के रूप में केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे, जबकि ऋषभ पंत एक अन्य विकेटकीपर-बल्लेबाज विकल्प के तौर पर शामिल किए गए हैं, जिससे मध्यक्रम को गहराई मिलती है।

ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा टीम के स्पिन ऑलराउंडर के रूप में मौजूद रहेंगे। दोनों बल्लेबाजी और गेंदबाजी में संतुलन प्रदान करते हैं। स्पिन विभाग में कुलदीप यादव भी शामिल हैं, जो अपनी चाइनामैन गेंदबाजी से विपक्षी टीम पर दबाव बनाने की क्षमता रखते हैं।

युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को लगातार प्रभावित करने के बाद इस मैच में मौका दिया गया है। वहीं तेज गेंदबाजी आक्रमण में हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया है। ये तीनों गेंदबाज पावरप्ले, मिड ओवर्स और डेथ ओवर्स में टीम को महत्वपूर्ण विकल्प देते हैं।

इसके अलावा ध्रुव जुुरेल को भी स्क्वाड में जगह मिली है, जो अपनी सटीक विकेटकीपिंग और शांत बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के इस मिश्रण के साथ टीम इंडिया रांची वनडे में संतुलित और मजबूत दिखाई दे रही है।

30 नवंबर से शुरू होगी वनडे सीरीज

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फ़िलहाल गुवाहटी में टेस्ट मैच खेला जा रहा हैं और इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

इस वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से रांची में होगी। उसके बाद सीरीज के अगले दो मुक़ाबले 3 और 6 दिसंबर को क्रमशः रायपुर और विशाखासपट्नम में खेला जाएगा।

रांची में होने वाले वनडे के लिए Team India इस प्रकार हैं :

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान) (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुुरेल ।

ये भी पढ़े : रोहित शर्मा की टी20 वर्ल्ड कप 2026 टीम में हुई एंट्री, लेकिन विराट कोहली को नही मिली जगह

Tagged:

team india RCB IND VS SA Mumbai Indians csk
CA News Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

रांची वनडे के लिए टीम में मुंबई इंडियंस के 2, जबकि CSK और RCB के 1-1 खिलाड़ी को शामिल किया गया है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज 30 नवंबर से रांची में शुरू होगी।